टेस्ट चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान ने दी शिकस्त

आखिरी टेस्ट 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा
खेलपथ संवाद
दुबई। पाकिस्तान ने विश्व टेस्ट चैम्पियन दक्षिण अफ्रीका को 2025-27 चक्र के अपने पहले ही मैच में 93 रन से हरा दिया। दोनों ही टीमों का इस चक्र में यह पहला मैच था। हालांकि, टेस्ट चैम्पियन को हार का सामना करना पड़ा। इससे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में भारी फेरबदल हुआ है। दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट 20 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा।
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 378 रन बनाए। इमाम उल हक ने 93 रन, सलमान आगा ने 93 रन और कप्तान मसूद ने 76 रन की पारी खेली। इसके अलावा मोहम्मद रिजवान ने 75 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से सेनुरन मुथुसामी ने छह विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 269 रन पर सिमट गई। टोनी डी जोर्जी ने 104 रन बनाए। इसके अलावा रिकेल्टन ने 71 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई 20 रन से ज्यादा नहीं बना सका। पाकिस्तान की ओर से नोमान अली ने छह विकेट और साजिद खान ने तीन विकेट लिए। पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 109 रन की बढ़त मिली।
पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 167 रन पर ऑलआउट हो गई। अब्दुल्लाह शफीक ने 41 रन और बाबर आजम ने 42 रन बनाए। सऊद शकील ने 38 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मुथुसामी ने पांच और हारमर ने चार विकेट लिए। इस तरह पाकिस्तान की कुल बढ़त 276 रन की हुई और दक्षिण अफ्रीका को 277 रन का लक्ष्य मिला। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 183 रन पर सिमट गई। रिकेल्टन ने 45 रन बनाए। वहीं, डेवाल्ड ब्रेविस ने सबसे ज्यादा 54 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से नोमान ने चार और शाहीन अफरीदी ने भी चार विकेट लिए। साजिद को दो विकेट मिले। नोमान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मैच के बाद ताजा तालिका में ऑस्ट्रेलिया 100 पॉइंट प्रतिशत के साथ शीर्ष स्थान पर कायम है। टीम ने अब तक तीन मैचों में तीन जीत दर्ज की हैं और उसके पास 36 अंक हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम अपने पहले ही मैच में जीत के साथ 12 अंक अर्जित किए। उसका भी अंक प्रतिशत 100 है और टीम दूसरे स्थान पर आ गई है।
श्रीलंका तीसरे स्थान पर, भारत चौथे स्थान पर
श्रीलंका की टीम दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गई है। उसका पॉइंट प्रतिशत 66.67 है। वहीं भारत, छह मैचों में तीन जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ चौथे स्थान पर लुढ़क गया। दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद भारत के कुल अंक 52 हो गए, लेकिन पॉइंट प्रतिशत के आधार पर वह अभी भी श्रीलंका से पीछे है। दिल्ली टेस्ट में जीत के बाद भारत का पॉइंट प्रतिशत (PCT) 55.56% से बढ़कर 61.90% हो गया। भारत की मौजूदा स्थिति मजबूत जरूर हुई है, लेकिन शीर्ष दो स्थानों पर पहुंचने के लिए टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। अगर भारत इसी लय में आगे बढ़ता रहा, तो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2027 में जगह बनाना मुश्किल नहीं होगा।
बांग्लादेश से भी नीचे दक्षिण अफ्रीका
इंग्लैंड दो जीत, दो हार और एक ड्रॉ के साथ 43.33% पॉइंट पर्सेंटेज के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश छठे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज निचले दो स्थानों पर हैं। बांग्लादेश ने दो मैचों में केवल एक ड्रॉ हासिल किया है और उसका अंक प्रतिशत 16.67% है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम एक मैच में कोई जीत नहीं है, जबकि वेस्टइंडीज की टीम अब तक पांचों टेस्ट हार चुकी है। दोनों ही टीमों का पॉइंट पर्सेंटेज शून्य है। वहीं, न्यूजीलैंड ने अभी तक इस डब्ल्यूटीसी चक्र में अभी तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है।
कैसे निकाला जाता है अंक प्रतिशत?
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (2025-2027) में टीमों को प्रत्येक मैच के परिणाम के आधार पर अंक दिए जाते हैं। जीत पर 12 अंक, ड्रॉ पर चार अंक और टाई होने पर छह अंक मिलते हैं। कुल रैंकिंग का निर्धारण केवल अंकों से नहीं, बल्कि पॉइंट प्रतिशत सिस्टम (PCT) से किया जाता है। यह प्रतिशत इस तरह निकाला जाता है। टीम द्वारा अर्जित कुल अंक को कुल उपलब्ध अंक से भाग देना पड़ता है और फिर उसे 100 से गुणा किया जाता है। यही PCT यह तय करता है कि कौन-सी टीम तालिका में किस स्थान पर रहेगी।