रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराया

ट्रियोन-काप के बाद दिखी डि र्क्लेक की दमदार पारी
शोरना अख्तर ने आखिरी ओवर में दिखाया दम
खेलपथ संवाद
विशाखापत्तनम। क्लोए ट्रियोन और मारिजाने काप की अर्धशतकीय पारी के बाद नादिने डि र्क्लेक की शानदार पारी से दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप के मुकाबले में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 232 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने तीन गेंदें शेष रहते सात विकेट पर 235 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। दक्षिण अफ्रीका की टीम इसके साथ ही अंक तालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है, जबकि भारतीय टीम चौथे नंबर पर खिसक गई है।
बांग्लादेश के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पांच विकेट 78 रन पर ही गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका की टीम मुश्किल स्थिति में नजर आ रही थी और लग रहा था कि बांग्लादेश इस मैच में उलटफेर कर देगी। दक्षिण अफ्रीका के लिए सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिहाज से इस मैच में जीत दर्ज काफी जरूरी थी। लगातार झटके लगने के बाद काप और ट्रियोन ने दक्षिण अफ्रीका की पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 85 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। काप और ट्रियोन के आउट होने के बाद डि र्क्लेक ने एक बार फिर टीम को आखिरी में संभाला और दमदार पारी खेलते हुए जीत दिलाई। बांग्लादेश की चार मैचों में यह तीसरी हार है।
दक्षिण अफ्रीका के लिए ट्रियोन ने 69 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए, जबकि काप 71 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाकर आउट हुईं। अंत में डि र्क्लेक ने 29 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 37 रन बनाए। कप्तान लौरा वोलवार्ट 31, एनेके बोश 28, सिनालो जाफ्ता ने 5 और एनेरी डर्कसेन 2 रन बनाकर आउट हुईं। वहीं, मसाबाता क्लास 10 रन बनाकर नाबाद लौटीं। बांग्लादेश की ओर से नाहिदा अख्तर ने दो विकेट झटके, जबकि राबेया खान, फाहिमा खातून और ऋतु मोनी को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। बांग्लादेश के लिए महिला क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक जमाने वाली बल्लेबाज बनीं शोरना अख्तर के आखिरी ओवरों में आतिशी प्रदर्शन से उनकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। एक समय लग रहा था कि बांग्लादेश टीम 200 रन तक भी नहीं पहुंच सकेगी, लेकिन शोरना ने आखिरी पांच ओवरों में तस्वीर बदल दी। उन्होंने 35 गेंद में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाकर टीम को संकट से निकाला। मोनी ने उनका बखूबी साथ देते हुए आठ गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए।
पहले बल्लेबाजी चुनने वाली बांग्लादेश के बल्लेबाजों का खराब फॉर्म जारी रहा और कोई भी दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को खुलकर खेल नहीं सकीं। बल्लेबाजों पर दबाव का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश की पारी का पहला चौका छठे ओवर में लगा जब मसाबाता क्लास की गेंद पर फरजाना हक ने गेंद को मिडआफ में खेलकर सीमारेखा पर पहुंचाया । वहीं पारी का पहला छक्का 42वें ओवर में शोरना अख्तर ने स्पिनर क्लो ट्रायोन को जड़ा।