स्टार स्पिनर राशिद खान ने रचा इतिहास

ऐसा करने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बने

खेलपथ संवाद

अबूधाबी। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा दिया। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए वनडे में 200 विकेट्स पूरे करने वाले पहले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड बनाया। इसके अलावा वह एशिया के पहले गेंदबाज भी बन गए हैं जिन्होंने अपनी व्हाइट-बॉल करियर में टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 150+ विकेट्स और वनडे में 200+ विकेट्स हासिल किए हैं।

यह उपलब्धि उन्होंने अबूधाबी में बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे मैच में हासिल की। राशिद ने 10 ओवर में तीन विकेट लिए और केवल 38 रन खर्च किए। उनके शिकार में बांग्लादेश के कप्तान मिहदी हसन मिराज, जाकर अली और नुरुल हसन शामिल थे। 115 वनडे मैचों में राशिद अब तक 202 विकेट ले चुके हैं। उनका औसत 20.28 और इकोनॉमी 4.23 है। उनके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 7/18 हैं। उनके करियर में छह बार चार विकेट और पांच बार पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी शामिल है।

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और 53/3 पर संकट में थी। लेकिन चौथे विकेट के लिए तोहीद ह्रिदॉय (56 रन, 85 गेंदें) और कप्तान मिहदी हसन मिराज (60 रन) ने 101 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला। हालांकि, हृदॉय का रन-आउट और राशिद के तीन तेज विकेटों ने बांग्लादेश को फिर पीछे कर दिया। टीम ने 50 ओवरों में 221 रन बनाए। इसके अलावा विकेट लेने वालों में अजमतुल्लाह ओमरजाई (3/40), अल्लाह गजानफर (2/55) और नंगेयालिया खरोते (1/32) शामिल थे।

222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान (23 रन) की साझेदारी से अच्छी शुरुआत की। गुरबाज ने 50 रन बनाए और तीसरे विकेट के लिए रहमत शाह (50 रन) के साथ 78 रन जोड़े। इसके बाद अजमतुल्लाह ओमरजाई (40 रन) और कप्तान हश्मतुल्लाह शाहिदी (33 रन) ने टीम को करीब 200 रनों तक पहुंचाया। अंत में मोहम्मद नबी (11)* के साथ अफगानिस्तान ने लक्ष्य पांच विकेट के नुकसान पर 17 गेंदें पहले पूरा किया। ओमरजाई ने अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता। अफगानिस्तान इस तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है, जबकि बांग्लादेश ने टी20 सीरीज 3-0 से जीती।

रिलेटेड पोस्ट्स