पाकिस्तान पर शानदार जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर

बेथ मूनी के शतक और एलाना किंग के पचासे से गेंदबाज पस्त  

खेलपथ संवाद

कोलम्बो। ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने पाकिस्तान को 107 रन से हराकर महिला एकदिवसीय विश्व कप की अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। बुधवार को कोलम्बो में खेले गए महिला विश्व कप के नौवें मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने बेथ मूनी की शतकीय और एलाना किंग की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में नौ विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 36.3 ओवर में सिर्फ 114 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।

फातिमा सना के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की महिला टीम की यह इस महिला विश्व कप में लगातार तीसरी शिकस्त है। इससे पहले उसे भारत (88 रन) और बांग्लादेश (सात विकेट) की टीमों ने शिकस्त दी थी। मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार तीसरी हार के साथ पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में आखिरी (आठवें) स्थान पर पहुंच गई। वहीं, तीन में से दो मुकाबले जीतकर और एक मैच रद्द होने की वजह से पांच अंक लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम शीर्ष स्थान पर है। भारतीय टीम दो मैचों में चार अंक लेकर तीसरे पायदान पर है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पाकिस्तान की स्पिन गेंदबाजी ने शुरुआती झटकों से कंगारू बल्लेबाजों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। नाशरा संधू (3/37) और सादिया इकबाल (2/34) ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को धराशायी कर दिया। महज 22वें ओवर तक स्कोरबोर्ड 76 पर 7 विकेट दिखा रहा था और ऐसा लग रहा था कि टीम 150 तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

लेकिन इसी मुश्किल घड़ी में बेथ मूनी ने एक बार फिर अपना क्लास दिखाया। उन्होंने पहले विकेटों के पतझड़ के बीच डटकर बल्लेबाजी की और फिर निचले क्रम की साथी एलाना किंग के साथ मिलकर मैच का रुख पलट दिया। मूनी ने 114 गेंदों में 109 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके शामिल थे। वहीं एलाना किंग ने 49 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाकर उनका भरपूर साथ दिया। दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए 106 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की, जो महिला वनडे इतिहास में 9वें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बनी। इन दोनों की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 221 रन बनाए। एक समय जो टीम संकट में थी, वहीं अंत में प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही।

222 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पारी की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। ऑस्ट्रेलियाई की किम गार्थ और मेगन शूट ने पिच से मिलने वाली मदद का पूरा फायदा उठाते हुए शुरुआती ओवरों में ही पाकिस्तान की आधी टीम पवेलियन भेज दी। नौवें ओवर तक पाकिस्तान का स्कोर सिर्फ 31 रन पर पांच विकेट था और तभी से मैच लगभग ऑस्ट्रेलिया की मुट्ठी में चला गया।

सलामी बल्लेबाज सिद्रा अमीन (35) ने कुछ देर टिकने की कोशिश की, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई साथ नहीं मिला। कप्तान फातिमा सना (11) और निदा डार (9) के छोटे-छोटे योगदान भी टीम को संकट से बाहर नहीं निकाल सके। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। किम गार्थ ने तीन विकेट लिए जबकि एनाबेल सदरलैंड और मेगन शूट ने दो-दो विकेट झटके। पाकिस्तान की पूरी टीम 36.3 ओवर में महज 114 रन पर सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला 107 रन के विशाल अंतर से जीत लिया।

रिलेटेड पोस्ट्स