आस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम घोषित

रोहित से छिनी कप्तानी, शुभमन गिल को सौंपी कमान
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी धरती पर अक्टूबर-नवंबर में तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने हैं। इसके लिए आज भारतीय टीम की घोषणा हो गई है। शुभमन गिल को टेस्ट के बाद वनडे का भी कप्तान बनाया गया है, गिल ने वनडे कैप्टन के तौर पर रोहित शर्मा की जगह ली है।
टी20 टीम की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान नियुक्त किया गया है। टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है, लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय टीम का एलान कर दिया। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। इस दौरे में शुभमन गिल उनके डिप्टी होंगे। इस टीम में जसप्रीत बुमराह को शामिल किया गया है जबकि हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से टीम में जगह नहीं बना पाए।
अजीत अगरकर के नेतृत्व वाली चयन समिति ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का एलान किया है। ये वही टीम है जिसने भारत को एशिया कप 2025 का खिताब जिताया था। टीम में सिर्फ वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है जो एशिया कप के लिए रिजर्व खिलाड़ी थे। अब उन्हें 16 सदस्यीय टीम में मौका मिला है।
हार्दिक पांड्या चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं नजर आएंगे। वह एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में चोटिल हो गए थे। उन्हें श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान बाईं हैमस्ट्रिंग में ऐंठन के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा था, जिसकी वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच भी नहीं खेल पाए थे।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप-कप्तान), अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल।
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह और वाशिंगटन सुंदर।