पाकिस्तान के खिलाफ दबदबा कायम रखने उतरेगी भारतीय टीम

महिला वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ शत-प्रतिशत है रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
कोलम्बो। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम का सामना रविवार को महिला वनडे विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। दोनों देशों के बीच रिश्ते पिछले कुछ महीनों से काफी तनावपूर्ण चल रहे हैं, ऐसे में इसका प्रभाव मैदान पर भी दिख सकता है।
हाल ही में पुरुष एशिया कप के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार मुकाबला हुआ और तीनों ही मैचों में विवाद देखने मिला। भारतीय महिला टीम भी पुरुष टीम की तरह नो हैंडशेक नीति अपनाएगी और मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी।
भारत ने इस वैश्विक टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत जीत से की थी। टीम ने बारिश से बाधित पहले मुकाबले में श्रीलंका को हराया था और अब वह पाकिस्तान के खिलाफ लय बरकरार रखना चाहेगी। भारत की बल्लेबाजी उस मैच में बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही थी और टीम ने अमनजोत कौर और दीप्ति शर्मा की साझेदारी के दम पर चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था।
इसके बाद दीप्ति ने गेंदबाजी में भी प्रभावित किया था और टीम मैच जीतने में सफल रही थी। दूसरी ओर, पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही थी और उसे बांग्लादेश ने सात विकेट से मात दी थी। पाकिस्तानी बल्लेबाज स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों का सामना नहीं कर सके थे।
पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी प्रारूप में भारतीय महिला टीम का पलड़ा भारी रहता है, लेकिन वनडे में तो दोनों टीमों के बीच कोई प्रतिस्पर्धा ही नहीं है। भारत और पाकिस्तान ने महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तमाम प्रारूपों में 27 मुकाबले खेले हैं जिनमें से भारत ने 24 और पाकिस्तान ने तीन जीते हैं। पाकिस्तान को तीनों जीत टी20 प्रारूप में मिली है। वनडे क्रिकेट में भारत का शत प्रतिशत रिकॉर्ड है जिसमें भारत ने दोनों टीमों के बीच खेले गए सभी 11 मैच जीते हैं।
हरमनप्रीत कौर की टीम पूरे आत्मविश्वास के साथ इस मुकाबले में उतरेगी। भारत की ताकत उसकी बल्लेबाजी है लेकिन मजबूत टीमों के खिलाफ बल्लेबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। बांग्लादेश और पाकिस्तान के मैच में कोलंबो की पिच से काफी सीम मिल रही थी लिहाजा भारत तेज गेंदबाज रेणुका सिंह को उतार सकता है जो पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीड के जरिये चोट के बाद लौटी हैं। वह हालांकि अभ्यास सत्र में लय में नहीं दिखीं। पाकिस्तान को सारे मैच एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिलेगा लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ उसे जीत के लिए चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा।
भारत और पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11
भारत: प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, रेणुका ठाकुर।
पाकिस्तान: मनीबा अली, ओमाएमा सोहेल, सिद्रा आमिन, आलिया रियाज, सिद्रा नवाज (विकेटकीपर), नतालिया परवाईज, फातिमा सना (कप्तान), रमीन शमीम, नाशरा संधू, डियाना बैग, सादिया इकबाल।