केएल राहुल के बाद ध्रुव जुरेल और रविन्द्र जड़ेगा का शतक

तीनों बल्लेबाजों ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की ली जमकर खबर

खेलपथ संवाद

अहमदाबाद। केएल राहुल के बाद ध्रुव जुरेल और रविन्द्र जड़ेजा ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्‍ट में शुक्रवार को शतक ठोके। जुरेल का यह इंटरनेशनल करियर का पहला शतक है। जुरेल ने दूसरे दिन के तीसरे सेशन में 190 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। पिछले साल फरवरी में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले जुरेल की यह करियर की सबसे बड़ी पारी है।

ध्रुव जुरेल टेस्ट शतक बनाने वाले 12वें भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। पांच खिलाड़ी विजय मांजरेकर, फारुख इंजीनियर, अजय रात्रा, रिद्धिमान साहा और अब जुरेल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ही अपना पहला शतक बनाया है। ध्रुव जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए।

3211 दिन बाद राहुल ने घर पर लगाया टेस्ट शतक

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में जारी टेस्ट में शतक जड़ दिया। उन्होंने मैच के दूसरे दिन टेस्ट करियर का 11वां शतक पूरा किया। यह घर पर उनका महज दूसरा शतक रहा। उन्होंने 3211 दिन बाद घर पर टेस्ट शतक जड़ा, जो भारतीय बल्लेबाजों के बीच दो घरेलू शतकों के बीच सबसे लम्बा अंतराल है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रवि अश्विन के नाम था, जिनके दो घरेलू शतकों के बीच का अंतराल 2655 दिन था (2013 से 2021 तक)। इसके अलावा कप्तान शुभमन गिल ने भी 50 रन की बेहतरीन पारी खेली और एक खास उपलब्धि हासिल की।

राहुल का पिछला घरेलू शतक दिसंबर 2016 में चेपॉक, चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। उन्होंने करीब नौ साल बाद घर पर टेस्ट शतक लगाया। राहुल ने भारत की पहली पारी के 65वें ओवर में रोस्टन चेज की गेंद एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया। यह एक लंबे इंतजार के बाद आया शतक था और उनके चेहरे पर राहत साफ दिखाई दे रही थी। रन पूरा करते ही राहुल ने हेलमेट उतारा और भारत का बैज चूमा। इसके बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया।

राहुल के दो घरेलू शतकों के बीच 26 पारियां का अंतर रहा, जो कि भारतीयों में दो घरेलू शतकों के बीच चौथी सबसे ज्यादा पारियां हैं। इस मामले में शीर्ष पर अश्विन हैं, जिन्होंने दो घरेलू शतकों के बीच 36 पारियां खेली थीं। इसके बाद सैयद किरमानी और चंदु बोर्डे का नंबर आता है।

राहुल के शतक के अलावा, शुभमन गिल ने भी अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने बतौर कप्तान अपने घर पर पहला अर्धशतक बनाया। यह उनके लिए घरेलू कप्तानी में पहला बड़ा योगदान है और टीम की जीत की उम्मीदों को मजबूत करता है। राहुल की यह शतकीय पारी घरेलू दर्शकों के लिए यादगार साबित हुई और टीम इंडिया को मजबूती प्रदान की। साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में अर्धशतक भी टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला साबित हुआ।

शुभमन और राहुल के बीच तीसरे विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे। भारत ने वेस्टइंडीज पर बढ़त हासिल कर ली है। मैच का नतीजा आना तय माना जा रहा है। भारत ने चार विकेट पर 230 से ज्यादा रन बना लिए हैं।

वेस्टइंडीज के लिए मुसीबत बने जुरेल-जडेजा

वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा रहा है। केएल राहुल और शुभमन गिल के बाद ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। दोनों ने शानदार शतक लगाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को पस्त कर दिया।

ध्रुव जुरेल ने किया पिता को 'सैल्यूट'

24 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने शुक्रवार को 91 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने खास अंदाज में जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में जुरेल को सैल्यूट करते देखा गया। इससे पहले भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट अर्धशतक के बाद ऐसा ही जश्न मनाया था।  जुरेल अपना अर्धशतक पिता को समर्पित करते हैं।  उनके पिता नेम सिंह सेना में रह चुके हैं। उन्होंने करगिल युद्ध में भी हिस्सा लिया था। जुरेल ने अर्धशतक लगाने के बाद 'सैल्यूट' किया। इस तरह उन्होंने अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पिता को समर्पित किया।

 

रिलेटेड पोस्ट्स