नवाबों के शहर लखनऊ में चटका केएल राहुल का बल्ला

ऑस्ट्रेलिया-ए को हराकर भारत-ए ने हासिल की रिकॉर्ड जीत
खेलपथ संवाद
लखनऊ। नवाबों के शहर लखनऊ में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भारत ए की ओर से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 176 रन की शानदार पारी खेलकर दो अक्टूबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए अपनी फॉर्म के संकेत दे दिए हैं। मुकाबले में 412 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत ए ने आखिरी दिन 91.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया और पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
विंडीज सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया में चयनित एक अन्य खिलाड़ी साई सुदर्शन ने भी शतक जड़ा, जबकि ध्रुव जुरेल भी अर्धशतक जड़ने में सफल रहे। आंकड़ों की हिसाब से यह टेस्ट खेलने वाले दो देशों की ए टीमों के बीच हुए चारदिनी मुकाबलों में सबसे बड़ा रनचेज रहा और यह रिकॉर्ड अब भारत ए के नाम हो गया है।
मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 420 रन बनाए। जवाब में भारत की टीम 194 रन पर लुढ़क गई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 185 रन पर सिमट गई और जवाब में भारत ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ए ने कल के दो विकेट पर 169 रन से आगे खेलना शुरू किया। 189 रन के योग पर मानव सुथार (5) के आउट होने के बाद कल 74 रन के निजी योग पर रिटायर होने वाले केएल राहुल क्रीज पर उतरे।
उन्होंने एक छोर पर लंगर डाला और मैदान के चारों ओर आकर्षक शॉट लगाते हुए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की खूब खबर ली और लॉग ऑफ पर चौका मानकर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने 210 गेंदों पर 16 चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 176 रन की शतकीय पारी खेली और टीम शानदार जीत दिलाई।
दूसरे छोर पर 81 रन से आगे खेलने उतरे साई सुदर्शन ने भी 170 गेंदों पर नौ चौके और एक छक्के की मदद से 100 रन बनाए। 267 के स्कोर पर सुदर्शन के आउट होने के बाद कप्तान ध्रुव जुरेल ने राहुल के साथ मोर्चा संभाला और 113 गेंदों पर 115 रन की साझेदारी निभाकर टीम को जीत की दहलीज पर ले गए। 56 रन के योग पर आउट होने से पहले जुरेल ने 66 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जमाए।
जुरेल के आउट होने के बाद नीतीश रेड्डी ने 14 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से तेजी से 16 रन बनाते हुए भारत को पांच विकेट से जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉड मर्फी सबसे सफल रहे, जिन्होंने 114 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। इसके अलावा रॉकीचॉली ने 84 रन देकर दो विकेट लिए।