इंग्लैंड दौरे से कितनी अलग है वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज

भारत के 12 खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में शामिल थे

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान कर दिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज की शुरुआत दो अक्टूबर से होगी। भारत इस सीरीज में शुभमन गिल की अगुआई में खेलने उतरेगा, जबकि चयनकर्ताओं ने रवींद्र जडेजा के रूप में नया उपकप्तान चुना है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के लिए गई भारतीय टीम की तुलना में विंडीज के लिए टीम में बदलाव हुए हैं।

चयनकर्ताओं को कुछ बदलाव इसलिए करने पड़े क्योंकि पंत अपनी चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके, जबकि करुण नायर को दोबारा मौका नहीं मिलना उम्मीद के अनुरूप ही है। इंग्लैंड दौरे के लिए तीन प्रकार की टीम चुनी गई थी। पहले तीन मैचों के लिए 19 सदस्यीय खिलाड़ी थे, जबकि चौथे टेस्ट के लिए 17 और पांचवें टेस्ट के लिए 18 सदस्यीय खिलाड़ी टीम में शामिल थे। पंत की अनुपस्थिति में जुरेल विकेटकीपिंग का जिम्मा संभालेंगे और दूसरे विकेटकीपर के तौर पर जगदीशन होंगे। वहीं, करुण की जगह देवदत्त पडिक्कल को टीम में स्थान मिला है।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, ऋषभ पंत, केएल राहुल, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह और आकाश दीप को टीम में शामिल किया गया था। इनमें से कुछ खिलाड़ी स्टैंडबाई के तौर पर टीम से जुड़े थे।

वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, अंशुल कंबोज, पंत, केएल, जुरेल, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध, आकाश दीप और कुलदीप जैसे खिलाड़ी शामिल थे। लेकिन पांचवें टेस्ट के लिए गिल, यशस्वी, साई, ईश्वरन, करुण, जडेजा, वाशिंगटन, शार्दुल, कंबोज, केएल, जुरेल, जगदीशन, बुमराह, सिराज, प्रसिद्ध, आकाश, कुलदीप और अर्शदीप टीम में शामिल थे।

भारत के 12 खिलाड़ी ऐसे हैं जो इंग्लैंड दौरे पर भी टीम में शामिल थे और इन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए भी मौका दिया गया है। इन खिलाड़ियों में गिल, यशस्वी, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, जडेजा, वाशिंगटन, बुमराह, नीतीश रेड्डी, सिराज, प्रसिद्ध और कुलदीप यादव शामिल हैं। इंग्लैंड दौरे पर शामिल रहे करुण, पंत, शार्दुल, अर्शदीप, आकाश दीप, हर्षित, कंबोज और अभिमन्यु को वेस्टइंडीज दौरे के लिए नहीं चुना गया है। इनमें से हर्षित, कंबोज, अर्शदीप और पंत सभी पांच मैच के लिए टीम में शामिल नहीं थे। पंत को चोट के कारण आखिरी मैच के लिए टीम से रिलीज किया गया था। वहीं, हर्षित सिर्फ पहले तीन मैच के लिए टीम में थे, जबकि कंबोज चौथे और पांचवें टेस्ट के लिए टीम से जुड़े थे और अर्शदीप चौथे मैच को छोड़कर शेष अन्य मैचों के लिए टीम में थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम-

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, एन जगदीशन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव।

रिलेटेड पोस्ट्स