वेस्टइंडीज के खिलाफ शुभमन कप्तान, रविन्द्र जड़ेजा उप कप्तान

दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा की। टीम की कमान एक बार फिर शुभमन गिल को सौंपी गई है.।उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी वहीं, रवींद्र जडेजा को टीम की उपकप्तानी मिली है।
ऋषभ पंत अब भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। उन्हें इंग्लैंड सीरीज में पैर के अंगूठे में चोट लगी थी। ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में रवींद्र जडेजा को उप कप्तान बनाया गया है। विकेटकीपर के तौर पर ध्रुव जुरेल और एन जगदीशन को टीम में जगह दी गई है। टीम में वर्ल्ड नंबर एक टेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की भी वापसी हुई है वहीं, श्रेयस अय्यर इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। उन्होंने रेड बॉल क्रिकेट से छह महीने का ब्रेक लिया है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा इसके बाद दूसरा टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर तक दिल्ली में होगा।
टीम इंडिया का टेस्ट स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा (उप कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव और एन जगदीशन।