बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेल सकते हैं रिंकू

क्या जसप्रीत बुमराह की जगह लेंगे अर्शदीप सिंह
खेलपथ संवाद
दुबई। एशिया कप 2025 का रोमांच प्रशंसकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। सुपर-4 की जंग में भारत अपने दूसरे मुकाबले के लिए तैयार है। सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में टीम इंडिया बांग्लादेश से भिड़ने के लिए तैयार है। बुधवार को दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले जाने वाले मैच में भारत की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हो सकते हैं।
रिंकू सिंह को अब तक इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिला है। माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्हें अक्षर पटेल की जगह मौका मिल सकता है। दरअसल, पिछले मैच में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उनसे सिर्फ एक ओवर गेंदबाजी कराई थी। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को एक बार फिर आराम मिल सकता है। उनकी जगह अर्शदीप सिंह की प्लेइंग 11 में वापसी हो सकती है। दरअसल, बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में सबसे ज्यादा (45) रन खर्च किए थे। उनकी इकोनॉमी भी 11.25 की रही और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला। वहीं, अर्शदीप को अब तक सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने एक विकेट भी हासिल किया था।
आंकड़ों के आधार पर देखा जायेगा तो यह मुकाबला भी एकतरफा रहने की उम्मीद है क्योंकि दोनों टीमों के बीच 17 टी20 मैचों में से बांग्लादेश एक ही जीत सका है। वनडे विश्व कप 2015 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर रोहित शर्मा को संदेह का लाभ देते हुए 'नॉट आउट' करार दिए जाने के बाद से दोनों टीमों के मुकाबले तनाव से भरे रहे हैं। शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से भारत के बांग्लादेश के साथ राजनयिक संबंध भी तनावपूर्ण रहे हैं। बीसीसीआई ने इस साल अगस्त में बांग्लादेश में होने वाली सफेद गेंद की सीरीज भी 2026 तक स्थगित कर दी बशर्ते वहां लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार सत्तारूढ़ हो।
कागजों पर बांग्लादेशी टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती और सूर्यकुमार यादव की टीम एक और शानदार जीत की प्रबल दावेदार है। लेकिन इस प्रारूप में कुछ भी कयास लगाना संभव नहीं है और बांग्लादेश के स्पिनर बेहतर प्रदर्शन करके पासा पलट भी सकते हैं। बल्लेबाजी में हालांकि बांग्लादेश का भारत से कोई मुकाबला नहीं है। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा शानदार फॉर्म में हैं और 210 की औसत से रन बना रहे हैं। वहीं शुभमन गिल का पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद स्ट्राइक रेट 158 के आसपास है।
बांग्लादेश के दो सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज कप्तान लिटन दास और तौहीद हृदोय के आंकड़े भी दमदार नहीं हैं। बांग्लादेश चाहेगा कि भारत पहले बल्लेबाजी करे और तेज गेंदबाज मुस्ताफिजूर रहमान के साथ उसके स्पिनर रिशाद हुसैन और आफ स्पिनर मेहदी हसन जल्दी विकेट निकालें। भारत को 150-160 रन पर रोकने की दशा में ही बांग्लादेश के लिए कोई उम्मीद बनेगी।
भारत के लिए चिंता की बात तिलक वर्मा का स्पिनरों को अच्छे से नहीं खेल पाना है। क्रिकमेट्रिक विश्लेषण साइट के अनुसार तिलक का स्ट्राइक रेट 2025 में स्पिन के खिलाफ कम रहा है। उन्होंने 2024 में स्पिनरों की 61 गेंद खेलकर 116 रन बनाये जबकि डॉट गेंद का प्रतिशत 21-3 रहा है। इस साल उन्होंने सात पारियों में स्पिनरों की 80 गेंद खेलकर 92 रन बनाये और डॉट गेंदों का प्रतिशत 38 रहा है। तिलक और संजू सैमसन दोनों चौथे या पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं और ऐसे में स्पिनरों को बखूबी खेलना जरूरी है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/ रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/ अर्शदीप सिंह।
बांग्लादेश: सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (कप्तान और विकेटकीपर), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली, महेदी हसन, नसुम अहमद, तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान।