एशिया कप में बांग्लादेश ने रोका श्रीलंका का विजय रथ

सुपर-4 के पहले मैच में आखिरी ओवर में दी मात

खेलपथ संवाद

दुबई। बांग्लादेश ने श्रीलंका को चार विकेट से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया। एशिया कप का मौजूदा संस्करण सुपर-4 चरण में पहुंच चुका है। शनिवार को इस चरण का पहला मुकाबला बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 168 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 169 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने 61 और तौहीद हृदोय ने 58 रनों की तूफानी पारियां खेलीं। वहीं, श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा और दसुन शनाका ने दो-दो विकेट झटके जबकि नुवान तुषारा और दुष्मंथा चमीरा को एक-एक सफलता मिली। ग्रुप चरण में दो मुकाबले जीतकर सुपर-4 में पहुंची बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। उसके खाते में दो अंक हैं और नेट रन रेट 0.121 है। वहीं, श्रीलंका -0.121 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर है। रविवार को भारत का पाकिस्तान से सामना होगा। इस मैच में बड़े अंतर से जीत के साथ सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व वाली टीम शीर्ष पर पहुंचना चाहेगी। बता दें कि, सुपर-4 में शामिल चारों टीमें एक-एक दूसरे के खिलाफ तीन-तीन मैच खेलेंगी। अंक तालिका में शीर्ष-दो टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिलेगा।

बांग्लादेश की शुरुआत झटके के साथ हुई। नुवान तुषारा ने तंजीद हसन को पहले ही ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड किया। वह खाता भी नहीं खोल पाए। इसके बाद सैफ हसन ने लिटन दास के साथ दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। कप्तान लिटन को हसरंगा ने निसंका के हाथों कैच कराया। वह 16 गेंदों में 23 रन बनाकर लौटे जबकि सैफ हसन ने 61 रन बनाए। इस मैच में तौहीद हृदोय ने 58 रन बनाए और टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। जाकिर अली ने नौ रन बनाए। शमीम हुसैन और नसुम अहमद क्रमश: 14 और एक रन बनाकर नाबाद रहे। मेहदी हसन खाता भी नहीं खोल पाए।

पथुम निसंका और कुसल मेंडिस ने श्रीलंका को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 44 रनों की साझेदारी हुई, जिसे तस्कीन अहमद ने तोड़ा। उन्होंने निसंका को सैफ हसन के हाथों कैच कराया। वह 22 रन बनाकर आउट हुए जबकि मेंडिस ने 34 रन बनाए। श्रीलंका के लिए दसुन शनाका ने सर्वाधिक 64 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और छह छक्के ठोके। उनके अलावा कामिल मिशारा ने पांच, कुसल परेरा ने 16, चरिथ असलंका ने 21, कामिंदु मेंडिस ने एक और वानिंदु हसरंगा ने दो रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान ने तीन और मेहदी हसन ने दो विकेट झटके जबकि तस्कीन अहमद को एक सफलता मिली।

रिलेटेड पोस्ट्स