कुलदीप यादव के झटके, यूएई बल्लेबाज 57 रन पर सिमटे

एशिया कप के पहले मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का जलवा

खेलपथ संवाद

दुबई। कुलदीप यादव ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के कमजोर बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया। भारत ने बुधवार को यहां एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के अपने पहले ग्रुप ए मैच में घरेलू टीम को 13.1 ओवर में महज 57 रन पर ढेर कर दिया विजयी लक्ष्य 4.3 ओवर में ही हासिल कर लिया।

यूएई के लिए सलामी बल्लेबाज अलीशान शराफू (22 रन) और मोहम्मद वसीम (19 रन) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके। कुलदीप को इंग्लैंड में लगातार 5 टेस्ट में अंतिम एकादश में नहीं चुना गया था। उन्होंने कुशलता से गेंदबाजी करते हुए 2.1 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट झटके। जसप्रीत बुमराह ने तीन ओवर में 19 रन देकर एक विकेट झटका। उन्होंने एक बेहतरीन यॉर्कर से केरल में जन्में शराफू (17) को आउट कर दिया, जिन्होंने तब तक तीन चौके और एक छक्के की मदद से अच्छी शुरूआत की थी।

बुमराह के शराफू को बोल्ड करते ही यूएई की शानदार शुरुआत निराशा में तब्दील हो गई क्योंकि इसके बाद उसके बल्लेबाजों के डगआउट लौटने का सिलसिला शुरू हो गया। एसोसिएट देशों के खिलाड़ी नियमित रूप से कुलदीप, वरुण चक्रवर्ती (दो ओवर में चार रन देकर एक विकेट) और अक्षर पटेल (तीन ओवर में 13 रन देकर एक विकेट) जैसे स्पिनरों की तिकड़ी से नहीं खेलते तो उन्हें नहीं पता कि उनका सामना किस तरह किया जाए। शिवम दुबे (दो ओवर में चार रन देकर तीन विकेट) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए बल्लेबाजों को शानदार अंदाज में आउट किया। शिवम दुबे की गेंदबाजी टी20 विश्व कप में अहम होने वाली है।

राहुल चोपड़ा ने कुलदीप के खिलाफ शॉट लगाने की कोशिश की ताकि टीम को मुश्किल से बाहर कर सकें। हालांकि लांग ऑन पर कैच आउट हो गए। हर्षित कौशिक को चाइनामैन की गुगली से निपटने का कोई अंदाजा नहीं था। कप्तान मुहम्मद वसीम (22 गेंद) को रन बनाने में दिक्कत हुई और उन्होंने कुलदीप की गेंद पर स्वीप करने की कोशिश में अपना विकेट गंवा दिया। कुल मिलाकर भारतीय गेंदबाजों ने 81 गेंदें फेंकी (13.1 ओवर में) जिसमें दो वाइड भी शामिल थीं।

रिलेटेड पोस्ट्स