जो जैसा चाहे खेले, आक्रामकता ही हमारा मूलमंत्र

प्रेस कॉन्फ्रेस में सूर्यकुमार और सलमान के हाथ न मिलाने की चर्चा

14 सितम्बर को दुबई में भारत-पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला

खेलपथ संवाद

दुबई। एशिया कप 2025 के कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऐसी स्थिति देखने को मिली जिसने सभी का ध्यान खींचा। दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सभी आठ टीमों के कप्तान स्टेज पर मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा के बीच हैंडशेक नहीं हुआ यानी दोनों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया।

हम इस दावे की पुष्टि नहीं करते, क्योंकि एक और तस्वीर सामने आई है, जिसमें सूर्यकुमार पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी से हाथ मिलाते दिख रहे हैं। भारत और पाकिस्तान, दोनों देशों के कप्तान अफगानिस्तान के कप्तान राशिद के अगल बगल बैठे दिखे। भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितम्बर को यूएई के खिलाफ मैच से करेगा। भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में है। दोनों के बीच 14 सितम्बर को दुबई में महामुकाबला खेला जाएगा। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से इस मुकाबले की दिलचस्पी और बढ़ा दी है।

भारत और पाकिस्तान के बीच लम्बे समय से चले आ रहे भू-राजनीतिक तनाव का असर क्रिकेट के मैदान से लेकर ऑफ-फील्ड इवेंट्स तक देखने को मिलता है। हाल ही में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने दोनों देशों के रिश्तों को और संवेदनशील बना दिया। इस हमले के बाद भारत ने कड़ी जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों के ठिकानों पर ऑपरेशन चलाया, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया। ऐसे हालात में औपचारिक हैंडशेक जैसी परम्पराएं अक्सर टाल दी जाती हैं, ताकि किसी विवाद या राजनीतिक बहस को जन्म न मिले।

पूरे आयोजन के दौरान सूर्यकुमार और आगा ने सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मंच साझा किया। बातचीत के दौरान किसी तरह की तल्खी सामने नहीं आई और माहौल सकारात्मक ही बना रहा। मैदान पर आक्रामक रवैये को लेकर पूछे गए सवाल पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अपनी बात साफ रखी। उन्होंने कहा, 'आक्रामकता हमेशा मैदान पर रहती है और अगर आप जीतना चाहते हैं तो इसके बिना काम नहीं चल सकता।'

सूर्यकुमार का इशारा साफ था कि बड़ी भिड़ंत में भारतीय टीम पीछे हटने वाली नहीं है। वहीं, पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा का नजरिया अलग था। उन्होंने कहा, 'अगर कोई खिलाड़ी आक्रामक होना चाहता है तो यह उसकी अपनी सोच है। मेरी ओर से मैं किसी को कोई निर्देश नहीं देता।' उनका कहना था कि खिलाड़ी अपनी भावनाओं को जैसे सही समझें, वैसे ही मैदान पर व्यक्त कर सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स ने खास तौर पर इस बात को नोट किया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस का समापन दोनों कप्तानों के बीच सीधे संवाद या इंटरैक्शन के बिना हुआ। यह घटना अपने आप में चर्चा का विषय बनी, लेकिन आयोजकों ने इसे स्वाभाविक बताते हुए आगे कोई विवाद खड़ा नहीं होने दिया।

एशिया कप के इतिहास में भारत सबसे सफल टीम रही है। टीम इंडिया ने अब तक रिकॉर्ड आठ बार यह खिताब जीता है। पिछली बार 2023 में हुए फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराकर आठवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस बार सूर्यकुमार यादव की अगुआई में टीम इंडिया का लक्ष्य लगातार नौवां खिताब जीतकर टूर्नामेंट में अपनी बादशाहत को और मजबूत करना है।

रिलेटेड पोस्ट्स