सैमसन के चयन पर सूर्यकुमार ने नहीं खोले पत्ते

कहा- टीम में बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत
खेलपथ संवाद
दुबई। भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप शुरू होने से पहले कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कूल मूड में नजर आए। पत्रकार ने जब उनसे संजू सैमसन के चयन पर सवाल किया तो सूर्यकुमार ने अपने पत्ते नहीं खोले और मजाकिया अंदाज में कहा कि वह उन्हें पूरी टीम मैसेज करके बताएंगे। एशिया कप की शुरुआत मंगलवार को हो गई है, लेकिन भारत इसमें अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को यूएई के खिलाफ होने वाले मैच से पहले करेगा।
शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी के बाद से ही संजू सैमसन के लिए प्लेइंग-11 में जगह बनाना चुनौतीपूर्ण हो गया है क्योंकि गिल की अनुपस्थिति में वह ओपनिंग के लिए उतर रहे थे। यह लगभग तय है कि गिल अभिषेक के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। ऐसे में सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मध्य क्रम में उतर सकते हैं, लेकिन इस स्थान के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा जितेश शर्मा के साथ है।
यह पूछने पर कि संजू सैमसन और जितेश शर्मा में से यूएई के खिलाफ मैच में किसे मौका मिलेगा? इस पर सूर्यकुमार ने अपने पत्ते नहीं खोले, लेकिन सैमसन पर सवाल करने वाले केरल के पत्रकार से मजाकिया अंदाज में कहा, मैं आपको पूरी टीम मैसेज कर दूंगा सर। वैसे हम उसका पूरा ध्यान रख रहे हैं। आप चिंता मत करो, हम बुधवार को सही फैसला लेंगे।
भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि क्या वह टीम में बदलाव देखना चाहेंगे, उन्होंने हंसते हुए कहा, 'आप मुझे उकसाना क्यों चाह रहे हैं। जब आप किसी प्रारूप में खेलते हैं तो आपको यह जानना होता है कि तैयारी कितनी अच्छी है। बिना वजह प्रयोग की क्या जरूरत है। अगर हमें नतीजे मिल रहे हैं तो बदलाव क्यों करेंगे।' खिताब के प्रबल दावेदार होने के दबाव के बारे में पूछने पर सूर्यकुमार ने कहा, ऐसा किसने कहा कि हम प्रबल दावेदार हैं। मैंने तो ऐसा नहीं सुना, लेकिन इस प्रारूप में खेलते हुए आपको पता होता है कि तैयारी कैसी है। अगर तैयारी अच्छी है तो आप आत्मविश्वास से भरे होते हैं। हम लम्बे समय बाद एक टीम के रूप में टी20 खेल रहे हैं।