दानिश मालेवर ने चौकों से ही बना डाले 100 रन

नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ जड़ा तूफानी शतक
खेलपथ संवाद
नागपुर। दलीप ट्रॉफी 2025 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में सेंट्रल जोन की ओर से खेलते हुए 21 साल के युवा खिलाड़ी दानिश मालेवर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए बेहतरीन शतक लगाया। उन्होंने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ ये शतकीय पारी खेली। इस बल्लेबाज ने 25 चौके जड़कर गेंदबाजों को चौंका दिया।
दानिश मालेवर का जन्म नागपुर में 8 अक्टूबर 2003 को हुआ था। वो विदर्भ के लिए खेलते हैं और उनका फर्स्ट क्लास में डेब्यू आंध्र के खिलाफ नागपुर में हुआ। अपनी दूसरी पारी में उन्होंने नंबर 3 पर बैटिंग करते हुए 61 रन बनाए थे। इसके बाद अगली तीन पारियों में उन्होंने दो अर्धशतक लगाए। इसके बाद गुजरात के खिलाफ अपने घर नागपुर में उन्होंने फर्स्ट क्लास में अपना पहला शतक जड़ा।
अपने पहले रणजी ट्रॉफी सीजन में दानिश ने 9 मुकाबलों में 15 पारियों में 52.20 के शानदार औसत और 51.34 के स्ट्राइक रेट से 783 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 95 चौके और 6 छक्के निकले। उन्होंने दो शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे।
पिता ने पैदा होने से पहले ही तय कर लिया था प्रोफेशन
बता दें, दानिश मालेवर के पिता विष्णु मालेवर खुद क्रिकेट के बड़े फैन हैं। उन्होंने शादी से पहले ही सोच लिया था कि अगर बेटा हुआ तो उसे क्रिकेटर बनाएंगे। लोअर मिडिल क्लास से आने वाले विष्णु के लिए शुरुआत में ये काफी मुश्किल रहा। हालांकि, उनके बेटे दानिश ने अपने पिता का सपना पूरा किया। दानिश ने अभी तक एक भी लिस्ट ए या टी20 मैच नहीं खेला है। वो खुद इन दो फॉर्मेट में अपने मौके का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि जैसी बैटिंग वो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कर रहे हैं उसे देखकर लग रहा है कि जल्द वो टी20 और लिस्ट ए में भी नजर आएंगे।