मैदानों से,
भारतीय घुड़सवार अनुष अग्रवाल ने ड्रेसेज स्पर्धा जीती

पिया दूसरे और कथरीना तीसरे स्थान पर रहीं
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत के अनुष अग्रवाल ने अपने घोड़े फ्लोरियाना के साथ जुबिलमस्टर्नियर हॉफगेइसमर ओपन के ड्रेसेज स्पर्धा में अपनी पहली जीत दर्ज की। अग्रवाल पेरिस ओलम्पिक में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने 69.891 प्रतिशत अंकों के प्रभावशाली स्कोर के साथ छह खिलाड़ियों में शीर्ष स्थान हासिल किया। इसमें बाकी के अन्य प्रतियोगी जर्मनी के थे। पिया पियोट्रोव्स्की और कथरीना हेमर क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
यह जीत इस जोड़ी के लिए ‘एस’ स्तर पर पहली सफलता है। अनुष अग्रवाल और सात साल की उनके घोड़े की यह एक साथ सिर्फ दूसरी प्रतियोगिता थी। अग्रवाला ने कहा, फ्लोरियाना के लिए यह तो बस शुरुआत है। मैं भविष्य को लेकर उत्साहित हूं।