मुझे कोई नहीं रोक सकताः बेन स्टोक्स

लार्ड्स में भारत पर जीत के बाद बोले- मैं बहुत बुरे दौरे से गुजरा हूं
खेलपथ संवाद
लंदन। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ 22 रन से मिली जीत के बाद गरजने लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें कोई नहीं रोक सकता था। इंग्लैंड ने भारत को 193 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम इंडिया 170 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत के पुछल्ले बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर बेन स्टोक्स को जीत के लिए काफी इंतजार कराया। स्टोक्स ने जीत के बाद कहा- मैं बहुत ही बुरे दौर से गुजरा हूं, लेकिन अगर अपने देश को टेस्ट मैच में जीत दिलाने से आपको खुशी नहीं मिलती तो मुझे नहीं पता कि किस चीज से मिलती है।
स्टोक्स ने शोएब बशीर को सच्चा योद्धा बताया। दरअसल जडेजा और सिराज मिलकर भारत को जीत के काफी लेकर आ गए थे, मगर बशीर ने अपने ओवर की 5वीं गेंद पर सिराज को बोल्ड करके भारत की पारी को समेट दिया। स्टोक्स ने बशीर की तारीफ करते हुए कहा- बशीर का आखिरी विकेट लेना तो मानो नियती थी। वह एक सच्चा योद्धा है।
स्टोक्स ने मैच में अपनी रोल पर कहा- जो दांव पर लगा था, उसे लेकर कल मैं पूरी तरह से पस्त था, लेकिन मैच दांव पर था इसलिए मुझे कोई नहीं रोक सकता था। मैं एक ऑलराउंडर हूं, मुझे मैच को प्रभावित करने के चार मौके मिलते हैं और अगर एक भी चीज ठीक से काम नहीं करती तो मैं और रन बनाना चाहता हूं, लेकिन आपके पास किसी भी चीज की चिंता करने का मौका नहीं है।
स्टोक्स ने इस मैच में बल्ले, गेंद और फील्डिंग हर एरिया में कमाल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की पहली पारी में 44 रन और दूसरी पारी में 33 रन बनाए। जबकि कुल पांच विकेट लिए। इसके अलावा भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत को रन आउट भी किया, जो इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट रहा।