भारत की स्टील सिटी जमशेदपुर में डूरंड कप के होंगे सात मुकाबले

134वें डूरंड कप की मेजबानी को लेकर उत्साह और उमंग का आलम
खेलपथ संवाद
जमशेदपुर। भारत की स्टील सिटी के नाम से विख्यात जमशेदपुर 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के लिए पूरी तरह से तैयार है। शहर लगातार दूसरे वर्ष एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। डूरंड कप की तीनों ट्रॉफियां एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में प्रदर्शित की गईं, जहां झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
इस अवसर पर झारखंड सरकार के स्कूल शिक्षा और साक्षरता विकास मंत्री रामदास सोरेन, लेफ्टिनेंट जनरल मोहित मल्होत्रा, एवीएसएम, एसएम, चीफ ऑफ स्टाफ, मुख्यालय ईस्टर्न कमांड तथा डुरंड कप आयोजन समिति के चेयरमैन और टाटा स्टील लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट कॉरपोरेट सर्विसेज डीबी सुंदरारामम भी मौजूद थे।
राज्यपाल बोले- डूरंड कप खेल उत्कृष्टता का प्रतीक
इस अवसर पर झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार ने कहा, डूरंड कप, एशिया के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंटों में से एक होने के नाते, परंपरा, अनुशासन और खेल उत्कृष्टता का प्रतीक है। लगातार दूसरे वर्ष जमशेदपुर में डूरंड कप का आयोजन राज्य के भारतीय खेलों में बढ़ते कद का प्रमाण है। इसकी उपस्थिति हमारे युवाओं में एकता और आकांक्षा की भावना को और मजबूत करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, भारत के खेल परिदृश्य में खेलो इंडिया और टॉप्स जैसी पहलों के जरिए व्यापक बदलाव आए हैं, जिन्होंने देशभर में हजारों युवा खिलाड़ियों को सशक्त किया है। फुटबॉल के प्रति अपनी गहरी लगन और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को पैदा करने की परंपरा के साथ झारखंड इस आंदोलन के केंद्र में गर्व से खड़ा है।
चार टीमों की मेजबानी करेगा जमशेदपुर
जमशेदपुर चार टीमों की मेज़बानी करेगा, जिनमें मेजबान और स्टील सिटी का गौरव जमशेदपुर एफसी, 1 लद्दाख एफसी जो डूरंड कप में अपनी शुरुआत करेगा, इंडियन आर्मी एफटी और नेपाल आर्मी की त्रिभुवन आर्मी एफटी शामिल हैं, जो टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय रंग भरेंगे। कुल सात मैच खेले जाएंगे, जिनमें एक क्वार्टरफाइनल शामिल है। ये मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होंगे। पहला मैच 24 जुलाई को निर्धारित है, जबकि अन्य ग्रुप स्टेज मैच 29 जुलाई, 2, 5, 8 और 11 अगस्त को खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल 17 अगस्त को होगा।