विद्यार्थी तकनीकी कौशल विकसित करने टैबलेट का करें सदुपयोग
 
     
        
	       विधायक श्रीकांत शर्मा ने जीएल बजाज के 240 छात्र-छात्राओं को बांटे टैबलेट
मथुरा। आज की शिक्षा पूरी तरह से सूचना प्रौद्योगिकी पर निर्भर है, ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जो टैबलेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं, उनका इस्तेमाल ज्ञानार्जन के लिए करना आप लोगों के लिए हितकर होगा। आप लोग इन टैबलेटों के माध्यम से अपनी पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। शिक्षकों के साथ संवाद करने के साथ नई तकनीकों से परिचित हो सकते हैं। उक्त उद्गार पूर्व मंत्री और विधायक मथुरा श्रीकांत शर्मा ने जीएल बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में शनिवार को छात्र-छात्राओं को भारत सरकार की डीजी शक्ति स्कीम के तहत टैबलेट प्रदान करने के अवसर पर व्यक्त किए।
इस समय भारत सरकार की डीजी शक्ति स्कीम के तहत छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान कर उन्हें डिजिटल शिक्षा की तरफ प्रेरित किया जा रहा है। छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण से पहले संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने विधायक श्रीकांत शर्मा का स्वागत किया। 240 छात्र-छात्राओं को टैबलेट प्रदान करने के बाद विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद छात्र-छात्राओं के लिए यह टैबलेट बहुत उपयोगी साबित होंगे। इनकी सहायता से छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया अभियान से जुड़ने में मदद मिलेगी। विधायक श्री शर्मा ने छात्र-छात्राओं को टैबलेट का उपयोग शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने, तकनीकी कौशल विकसित करने तथा विभिन्न विषयों को सीखने में करने की सलाह दी।
संस्थान की निदेशक प्रो. नीता अवस्थी ने कहा कि भारत सरकार की डीजी शक्ति योजना का उद्देश्य युवाओं को ऑफलाइन से ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराना है, क्योंकि आज के समय में अधिकांश उद्योग-व्यापार ऑनलाइन स्तर पर ही चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार युवाओं को उच्च शिक्षित करने ऐसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम चला रही है, निश्चित रूप से इससे देश की युवा शक्ति अपने स्किल और ज्ञान की शक्ति में इजाफा कर एक दिन विश्व में भारत को शक्तिशाली अर्थव्यवस्था वाला देश बना देगी। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से प्राप्त डिजिटल उपकरण का सही उपयोग करते हुए अपना ऑनलाइन ज्ञान-स्तर बढ़ाने का आह्वान किया।
प्रो. अवस्थी ने कहा कि स्वामी विवेकानन्द यूथ इम्पावरमेंट स्कीम उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई एक अभिनव योजना है, इसका उद्देश्य युवाओं को सशक्त बनाना है। यह योजना युवाओं को कौशल विकास, शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करके उन्हें सक्षम बनाने के लिए केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि इन टैबलेटों के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से सम्पन्न कर सकेंगे। प्रो. अवस्थी ने कहा कि सरकार द्वारा इस प्रकार की योजनाओं के क्रियान्वयन का मूल उद्देश्य युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मुहैया कराना है। टैबलेट वितरण कार्यक्रम में डॉ. वीके सिंह, डॉ. भोले सिंह, इंजीनियर संजीव सिंह, इंजीनियर रिचा मिश्रा, रजिस्ट्रार विपिन धीमान, आशीष सिंह आदि ने सहयोग किया।

 
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                         
         
                       
                  
                        