हम अपना क्रिकेट खेलेंगे और गेंदबाज का सम्मान करेंगे

कप्तान शुभमन गिल चौथे स्थान पर करेंगे बल्लेबाजी
उप कप्तान ऋषभ पंत उतरेंगे पांचवें स्थान पर
खेलपथ संवाद
लीड्स। भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किस स्थान पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। पंत ने बुधवार को कहा कि गिल चौथे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आएंगे, जबकि वह खुद पांचवें नंबर पर उतरंगे। विराट कोहली के संन्यास लेने के बाद भारत को चौथे स्थान पर नया बल्लेबाज ढूंढ़ना था और अब यह स्पष्ट हो गया है कि गिल इस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून से हेंडिग्ले में खेला जाएगा। पंत ने कहा, मुझे लगता है कि इस बारे में चर्चा चल रही है कि कौन तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी के लिए आएगा, लेकिन चौथा और पांचवां स्थान तय है। मेरा मानना है कि फिलहाल शुभमन चौथे पर और मैं पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरूंगा। इसके अलावा कौन किस स्थान पर उतरेगा इस बारे में हम बातचीत करेंगे।
पंत और गिल के बीच रिश्ता मैदान के अंदर और बाहर बेहतर है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैदान के बाहर मेरे और शुभमन के बीच बहुत अच्छी दोस्ती है। अगर आप मैदान के बाहर अच्छे दोस्त हैं, तो यह अंततः मैदान के अंदर भी आता है। यह ऐसी बात है जिस पर मेरा हमेशा से मानना रहा है। मैं और गिल हम एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे से घुलमिल जाते हैं। हम बातचीत करते रहते हैं और एक दूसरे के साथ जिस तरह से सहज रहते हैं, मुझे लगता है कि यह हमारे लिए वाकई खास होने वाला है।
एंडरसन-ब्रॉड की अनुपस्थिति पर क्या बोले पंत?
पंत ने कहा, इस सीरीज में जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड नही होंगे और यह अच्छा है। ये दोनों कई वर्षों तक इंग्लैंड टीम का हिस्सा रहे हैं और मैं बस दो दौरों पर ही आया हूं। लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी लाइन-अप काफी मजबूत है। हम किसी को भी हल्के में नहीं ले सकते, क्योंकि हमारी टीम भी युवा है। ये खिलाड़ी अभी खुद को विकसित करना चाहते हैं। हम अपना क्रिकेट खेलेंगे और गेंदबाज का सम्मान करेंगे।