विश्व कप क्रिकेट में खेलेंगी हिमाचल की तीन बेटियां

रेणुका ठाकुर, हरलीन देओल और तनुजा कंवर चर्चा में

खेलपथ संवाद

धर्मशाला। देश में सितम्बर में होने जा रहे महिला क्रिकेट विश्व कप में इस बार भारतीय टीम में तीन हिमाचली क्रिकेटरों को जगह मिल सकती है। हिमाचल से तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, हरलीन देओल और तनुजा कंवर को महिला विश्व कप में खेलने का मौका मिलने की पूरी पूरी उम्मीद है।

तेज गेंदबाज  रेणुका ठाकुर चोटिल होने के कारण पीछे तीन महीनों से एनसीए बंगलूरू में इलाज करवा रही हैं। वह जल्द ही पूरी तरह से फिट होकर भारतीय टीम में वापसी करेंगी। हरलीन देओल का इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। वह 28 जून से इंग्लैंड में ट्राई सीरीज में खेलते नजर आएंगी।

तनुजा कंवर ने हाल ही भारतीय महिला टीम में डेब्यू किया है। महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 30 सिंतबर को होगा। यह टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच भी होगा। इससे करीब एक माह पहले ही बीसीसीआई की ओर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी जाएगी, ताकि कैंप में खिलाड़ियों का आपसी तालमेल बन सके।

रेणुका ठाकुर ने अब तक 19 एक दिवसीय मैच खेले हैं, जिसमें 35 विकेट किए हैं। रेणुका ने 29 रन पर पांच विकेट भी लिए हैं। यह उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वनडे में रेणुका ठाकुर ने चार बार पांच से विकेट हासिल किए हैं। जबकि ऑलराउंडर हरलीन ने अब तक 24 वनडे मैचों की 23 पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक की मदद से 718 रन बनाए हैं। वहीं, तनुजा कंवर ने दो मैचों में दो विकेट हासिल किए हैं।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि हिमाचल की तीन बेटियां क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। उम्मीद है कि इस बार भारत में होने वाले महिला क्रिकेट विश्व कप में हरलीन देओल, रेणुका ठाकुर और तनुजा कंवर को देश की टीम से खेलने का मौका मिले। बीसीसीआई की ओर से जल्द टीम चुनी जाएगी।

रिलेटेड पोस्ट्स