कपिल देव ने रोहित शर्मा को बताया बेजोड़ बल्लेबाज

कहा- बहुत कम लोगों ने खेली उनके जैसी क्रिकेट

खेलपथ संवाद

नई दिल्ली। अपने जमाने के दिग्गज आलराउंडर कपिल देव ने कहा कि भारत में बहुत कम लोग रोहित शर्मा की तरह क्रिकेट खेलने और उनकी तरह राष्ट्रीय टीम की कप्तानी करने का दावा कर सकते हैं। रोहित ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया था।

इस धाकड़ बल्लेबाज में अपने करियर में 67 टेस्ट मैचों में 40.57 की औसत तथा 12 शतक और 18 अर्धशतक की मदद से 4301 रन बनाए। कपिल ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली है। समय के साथ जिस तरह से उन्होंने खुद को ढाला उन्होंने जिस तरह से कप्तानी की और विशेषकर जिस तरह से उन्होंने क्रिकेट खेली। भारत में उस तरह की क्रिकेट बहुत कम लोगों ने खेली है। मैं उन्हें शानदार करियर के लिए बधाई देता हूं।

कपिल ने कहा कि कुछ चीजें और जिम्मेदारियां चयनकर्ताओं पर छोड़ देनी चाहिए। वे नया कप्तान ढूंढेंगे। हमें ज्यादा राय नहीं देनी चाहिए क्योंकि चयनकर्ताओं का अपना काम है। जब बात भारतीय टीम की हो तो वे जिम्मेदारी के साथ अपना काम करेंगे। वे जिसे भी कप्तान नियुक्त करेंगे वह भारतीय टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होगा। हालांकि रोहित की जगह लेना मुश्किल है।

धर्मशाला में बीच में ही रद्द करना पड़ा आईपीएल मैच

धर्मशाला: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बृहस्पतिवार को यहां चल रहा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच सुरक्षा कारणों से बीच में ही रद्द कर दिया गया क्योंकि आसपास के इलाकों में हवाई हमले की चेतावनी दी गई थी जिससे शहर में ‘ब्लैकआउट’ कर दिया गया। पंजाब की टीम 10.1 ओवर में एक विकेट पर 122 रन बना चुकी थी जब लाइटें चली गईं लेकिन इसका कारण पहले ‘फ्लडलाइट’ की खराबी बताया गया था, लेकिन बाद में टीमों और दर्शकों को उनकी सुरक्षा के लिए स्टेडियम से बाहर निकाल दिया गया। प्रभसिमरन सिंह 28 गेंद पर 50 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे जबकि उनके सलामी जोड़ीदार प्रियांश आर्य ने 34 गेंद पर 70 रन बनाकर तेज गेंदबाज टी नटराजन की गेंद पर आउट हुए थे, जिसके तुरंत बाद खेल रोकना पड़ा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स