नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता आज से

ज्योति याराजी, किशोर जेना पर होंगी सभी की नजरें

खेलपथ संवाद

कोच्चि। ओलम्पियन ज्योति याराजी, तजिंदरपाल सिंह तूर और किशोर जेना 21 से 24 अप्रैल तक केरल के कोच्चि में होने वाली नेशनल फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2025 में हिस्सा लेने वाले शीर्ष भारतीय एथलीटों में शामिल होंगे। राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता, जो फेडरेशन कप के नाम से मशहूर है, यह भारत में प्रमुख वार्षिक घरेलू एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में से एक है।

कोच्चि में होने वाले चार दिवसीय फेडरेशन कप 2025 में ट्रैक एंड फील्ड में 38 मेडल इवेंट होंगे, जिसमें भारत के शीर्ष एथलीट आमने-सामने होंगे। स्टार हर्डलर ज्योति याराजी कोच्चि में 2025 एथलेटिक्स सीजन की अपनी जल्द शुरुआत को आगे बढ़ाना चाहेंगी। वह 28वीं राष्ट्रीय फेडरेशन सीनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 100 मीटर बाधा दौड़ और महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में प्रतिस्पर्धा करेंगी।

फेडरेशन कप 2025 एथलेटिक्स मीट में कई प्रतियोगिताओं में भारत के शीर्ष एथलीटों के बीच कुछ मुकाबले होंगे। एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता किशोर जेना ने इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में इंडियन ओपन एथलेटिक्स मीट में दूसरे स्थान पर रहते हुए मेंस जैवलिन थ्रो सीजन की शुरुआत की। इस मीट में किशोर जेना को पछाड़ने वाले यश वीर सिंह भी रोहित यादव और खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स चैम्पियन विक्रांत मलिक के साथ एक्शन में नजर आएंगे।

महिलाओं की लॉन्ग जंप में शैली सिंह का मुकाबला एंसी सोजन से होगा। मेंस ट्रिपल जंप में अब्दुल्ला अबूबकर का मुकाबला राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक प्रवीण चित्रवेल से होगा। पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में फॉर्म में चल रहे अनिमेष कुजूर राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अमलान बोरगोहेन को चुनौती देंगे। ओलंपियन अमोज जैकब (पुरुषों की 400 मीटर), सर्वेश कुशारे (पुरुषों की हाई जंप) और जेसविन एल्ड्रिन (पुरुषों की लॉन्ग जंप) भी एक्शन में होंगे।

गुरिंदरवीर सिंह, जिन्होंने पिछले महीने भारतीय जीपी 1 में पुरुषों के 100 मीटर राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था, उनका मुकाबला पूर्व धारक मणिकांत एच होब्लिधा और अमलान बोरगोहेन से होगा। विथ्या रामराज महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा में रूपल चौधरी को चुनौती देंगी। हाई जंप में भारत के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक तेजस्विन शंकर डेकाथलॉन में हिस्सा लेंगे। फेडरेशन कप भारतीय एथलीटों को आगामी एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के लिए अपनी तैयारियों को बेहतर बनाने में मदद करेगा, जो अगले महीने रिपब्लिक ऑफ कोरिया के गुमी में होगी।

रिलेटेड पोस्ट्स