क्रिकेट,
गुजरात जाएंट्स ने यूपी वारियर्स को 81 रन से हराया

डब्ल्यूपीएल में रनों के लिहाज से दूसरी बड़ी जीत
खेलपथ संवाद
लखनऊ। बेथ मूनी की शानदार बल्लेबाजी के बाद काश्वी गौतम और तनुजा कंवर की बेहतरीन गेंदबाजी से गुजरात जाएंट्स ने महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के मुकाबले में यूपी वारियर्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हराया। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास में रनों के लिहाज से किसी टीम की दूसरी बड़ी जीत है।
बेथ मूनी के 96 रनों की पारी के दम पर गुजरात जाएंट्स ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 186 रन बनाए। जवाब में यूपी वारियर्स की टीम 17.1 ओवर में 105 रन पर ऑलआउट हो गई। गुजरात के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वारियर्स की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और टीम किसी भी समय अच्छी स्थिति में नहीं दिखी।
यूपी वारियर्स की ओर से चिनेले हेनरी ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, जबकि सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस ने 25 रनों की पारी खेली। यूपी के चार बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके, जबकि तीन बल्लेबाज दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचे। यूपी के लिए किरन नवगिरे और जॉर्जिया वोल खाता खोले बिना ही पवेलियन लौटे, जबकि वृंदा दिनेश ने एक और कप्तान दीप्ति शर्मा छह रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके अलावा श्वेता सहरावत पांच रन, उमा छेत्री 17 और सोफी एक्लेस्टोन 17 रन बनाकर आउट हुईं। गुजरात की ओर से काश्वी और तनुजा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि डियांड्रा डॉटिन ने दो विकेट लिए। वहीं, मेघना सिंह और कप्तान एश्ले गार्डनर को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, यूपी वारियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। गुजरात की शुरुआत पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया। चिनेले हेनरी ने हेमलता को आउट कर गुजरात को पहला झटका दिया। हेमलता तीन गेंदों पर दो रन बनाकर आउट हुईं। यूपी ने पहले ही ओवर में हेमलता को आउट कर शुरुआती झटका दिया था, लेकिन मूनी और हरलीन देओल ने गुजरात की पारी को संभाल लिया। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई जिसे एक्लेस्टोन ने तोड़ दिया। मूनी ने 59 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से नाबाद 96 रन बनाए। मूनी डब्ल्यूपीएल इतिहास का पहला शतक जड़ने के करीब थीं, लेकिन बेहद कम अंतर से ऐसा करने से चूक गईं।
गुजरात के लिए एक छोर से बेथ मूनी ने शानदार बल्लेबाजी जारी रखी और उन्होंने अर्धशतक जड़ा। मूनी और हरलीन देओल के बीच दूसरे विकेट के लिए शानदार साझेदारी हो रही थी जिसे सोफी एक्लेस्टोन ने हरलीन को आउट कर तोड़ा। हरलीन भी अर्धशतक की ओर बढ़ रही थीं, लेकिन 32 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुईं। मूनी और हरलीन के बीच दूसरे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हुई। यह डब्ल्यूपीएल में गुजरात के इतिहास में चौथी सबसे बड़ी साझेदारी है।
गुजरात की ओर से डियांड्रा डॉटिन ने 17, कप्तान एश्ले गार्डनर ने 11, फोएबे लिचफील्ड ने आठ और दयालन हेमलता ने दो रन बनाए। वहीं, भारती फुलमाली दो रन बनाकर नाबाद रहीं। यूपी की ओर से सोफी एक्लेटोन ने दो विकेट लिए, जबकि चिनेले हेनरी, दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ को एक-एक विकेट मिला।