विश्व मुक्केबाजी से आईओसी को मिली अस्थाई मान्यता

लॉस एंजिल्स ओलम्पिक में मुक्केबाजी के बरकरार रहने की उम्मीदें बढ़ीं
खेलपथ संवाद
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति ने बुधवार को विश्व मुक्केबाजी को अस्थायी मान्यता दे दी जिससे अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी संघ (आईबीए) अब बेमानी हो गया है। इससे अब 2028 लॉस एंजिलिस ओलम्पिक में मुक्केबाजी के बरकरार रहने की उम्मीदें भी बढ़ी हैं चूंकि अब इस खेल के कामकाज का संचालन विश्व मुक्केबाजी के हाथ में होगा।
आईबीए की मान्यता 2023 में रद्द कर दी गई थी। आईओसी ने एक बयान में कहा, 'अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक समिति के कार्यकारी बोर्ड ने एक बैठक के बाद अस्थायी तौर पर विश्व मुक्केबाजी को अंतरराष्ट्रीय महासंघ के तौर पर मान्यता दी है।'
रिलेटेड पोस्ट्स