क्रिकेट,
पिछले पांच वनडे में बांग्लादेश से तीन बार हारा भारत

दुबई में रोहित शर्मा की टीम का शानदार रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
दुबई। भारत अपने चैम्पियंस ट्रॉफी अभियान की शुरुआत गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से करेगा। यह मुकाबला दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं, क्योंकि ग्रुप-बी में एक भी हार किसी टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों पर पानी फेर सकती है। भारत के लिए यह मैच इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसके बाद टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हाईवोल्टेज मुकाबला खेलना है।
उससे पहले खिलाड़ियों के फॉर्म को परखने का यह अच्छा जरिया होगा। बांग्लादेश के खिलाफ हालांकि, पिछले पांच वनडे मैचों में भारत का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। टीम इंडिया को पिछले पांच में से तीन में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अच्छी बात यह है कि दुबई के मैदान पर वनडे में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार है।
भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले पांच वनडे में भारत ने दो और बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं। दोनों के बीच पिछला मुकाबला अक्तूबर 2023 में खेला गया था। वनडे विश्व के उस मैच में भारत ने बांग्लादेश को पुणे में सात विकेट से हराया था। वहीं, उससे पहले सितंबर 2023 में दोनों टीमों का कोलंबो में एशिया कप में आमना-सामना हुआ था। तब बांग्लादेश की टीम ने छह रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, दिसंबर 2022 में भारत ने बांग्लादेश को 227 रन से हराया था। वहीं, इस मुकाबले से पहले मीरपुर में लगातार दो मैचों में बांग्लादेश ने भारत को शिकस्त दी थी।
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो भारत और बांग्लादेश की टीम अब तक वनडे में 41 बार आमने-सामने आ चुकी है। इसमें से 32 बार टीम इंडिया ने और आठ बार बांग्लादेश की टीम ने जीत हासिल की है। एक मैच बेनतीजा रहा है। किसी तटस्थ स्थान यानी न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमें वनडे में 12 बार भिड़ चुकी हैं और भारत ने इसमें से 10 मैच जीते हैं। दो में बांग्लादेश की टीम को जीत मिली है।
चैंपियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें पिछली बार 2017 में आमने-सामने आई थीं। तब भारत ने बांग्लादेश को नौ विकेट से हराया था। दुबई में इन दोनों टीमों का दो बार सामना हो चुका है। दोनों ही बार टीम इंडिया ने जीत हासिल की है। ये दोनों मुकाबले 2018 एशिया कप के थे। दुबई में भारतीय टीम का रिकॉर्ड शानदार रहा है। भारत ने यहां छह वनडे मैच खेले हैं और पांच में जीत हासिल की है। एक मैच टाई रहा है। वहीं, बांग्लादेश ने यहां पर तीन वनडे खेले हैं और सिर्फ एक में जीत हासिल की है।
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच धीमी होने की उम्मीद है। इसलिए, इस मुकाबले में स्पिनरों का दबदबा रहेगा। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मुताबिक, इस मैदान पर खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों में केवल एक बार कोई टीम 250 से अधिक रन बनाने में सफल रही है।