आईपीएल-2025 का पूरा कार्यक्रम जारी, इस साल 74 मुकाबले होंगे

जानिए कितने डबल हेडर और किन-किन स्टेडियम में होंगे मुकाबले
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
आईपीएल ने रविवार को साल 2025 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी। इस साल कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 70 लीग राउंड और चार प्लेऑफ के मुकाबले होंगे। टूर्नामेंट का आगाज 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बीच होने वाले मैच के साथ होगा।
टूर्नामेंट के पहले रविवार को यानी 23 मार्च को दो ब्लॉकबस्टर मुकाबले होंगे। पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी, जबकि उसी दिन शाम में मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) चेन्नई के बीच आईपीएल का एल क्लासिको मुकाबला खेला जाएगा। ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें इस साल दो बार लीग राउंड में भिड़ेंगी। 23 मार्च के बाद 20 अप्रैल को भी दोनों एक-दूसरे से भिड़ेंगे।
दिल्ली कैपिटल्स 24 मार्च को विशाखापत्तनम में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी, जबकि गुजरात टाइटन्स 25 मार्च को अहमदाबाद में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। 10 टीमों के बीच 13 स्थानों पर 65 दिनों में कुल 74 मैच खेले जाएंगे। इनमें नॉकआउट राउंड भी शामिल है। इस दौरान 22 मार्च से 18 मई तक 70 लीग राउंड मैच खेले जाएंगे। वहीं, फाइनल समेत प्लेऑफ के सभी मुकाबले 20 से 25 मई तक खेले जाएंगे। आईपीएल 2025 में कुल 12 डबल हेडर्स हैं। डबल हेडर वाले दिन पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से और दूसरा मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। 
आईपीएल की दस में से तीन टीमें दो-दो होम ग्राउंड्स पर मैच खेलेंगी। दिल्ली अपने घरेलू मैच विशाखापत्तनम और नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेंगे। राजस्थान अपने दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेंगे, जहां वह केकेआर और सीएसके की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा शेष घरेलू मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेंगे।  वहीं, पंजाब अपने चार घरेलू मैच चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में खेलेगा, जबकि धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में लखनऊ, दिल्ली और मुंबई के खिलाफ तीन घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा।
हैदराबाद और कोलकाता में प्लेऑफ के मुकाबले
लीग चरण के खत्म होने के बाद, प्लेऑफ के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाएंगे। हैदराबाद 20 मई, 2025 और 21 मई को क्वालिफायर 1 और एलिमिनेटर की मेजबानी करेगा। इसके बाद कोलकाता 23 मई, 2025 को क्वालिफायर 2 की और 25 मई को फाइनल की मेजबानी करेगा।

 

रिलेटेड पोस्ट्स