बेंगलुरु ने हासिल किया डब्ल्यूपीएल का सबसे बड़ा लक्ष्य

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने जड़ा चौथा सबसे तेज पचासा
खेलपथ संवाद
वडोदरा।
ऋचा घोष और कनिका आहूजा की अर्धशतकीय साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग का शानदार आगाज किया। पहले ही मैच में स्मृति मंधाना की टीम ने इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल कर इतिहास रच दिया। 
शुक्रवार को वडोदरा के कोतांबी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जायंट्स ने बेथ मूनी और एश्ले गार्डनर की अर्धशतकीय साझेदारियों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 201 रन बनाए। जवाब में गत चैम्पियन टीम ने एलिस पेरी और ऋचा घोष की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 18.3 ओवर में चार विकेट पर 202 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।
इस मुकाबले में कुल 403 रन बने। महिला प्रीमियर लीग के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बने हैं। इसके अलावा आरसीबी बनाम गुजरात मैच में कुल 16 छक्के लगे। यह इस टूर्नामेंट में दूसरी बार हुआ है जब किसी मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के लगे हैं। इससे पहले 2024 में बेंगलुरु में खेले गए आरसीबी बनाम दिल्ली मुकाबले में 19 छक्के लगे थे।
एलिस पेरी के बाद ऋचा घोष ने मचाया धमाल
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत तेज हुई थी। स्मृति मंधाना अच्छी फॉर्म में दिख रहीं थीं, लेकिन एश्ले गार्डनर ने उन्हें दूसरे ही ओवर में अपना शिकार बना लिया। वह दो चौकों की मदद से नौ रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इसके बाद उनकी साथी बल्लेबाज डैनी व्याट भी चार रन बनाकर आउट हो गईं। इस तरह 14 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा चुकी आरसीबी को एक अच्छी साझेदारी की दरकार थी। ऐसे में टीम को एलिस पेरी का साथ मिला। उन्होंने राघवी बिष्ट के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 86 रनों की साझेदारी की, जिसके डिएंड्रा डॉटिन ने तोड़ा। उन्होंने बिष्ट को सायली सतघरे के हाथों कैच कराया। वह तीन चौकों की मदद से 25 रन बनाने में कामयाब हुईं। वहीं, एलिस पेरी ने 34 गेंदों में 57 रन बनाए और स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। 
इसके बाद टीम के लिए ऋचा घोष (64*) और कनिका आहुजा (30*) संकटमोचक साबित हुईं। दोनों के बीच 37 गेंदों में 93* रनों की विशाल साझेदारी हुई, जिसके दमपर बेंगलुरु ने गुजरात को हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों के बीच हुई यह आरसीबी के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
मूनी और गार्डनर ने लगाए अर्धशतक
कप्तान एश्ले गार्डनर और विकेटकीपर बल्लेबाज बेथ मूनी की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत गुजरात जायंट्स ने महिला प्रीमियर लीग 2025 के पहले मैच में 200 रनों का आंकड़ा छू लिया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए रेणुका सिंह ने दो विकेट चटकाए जबकि कनिका अहूजा, जॉर्जिया वेयरहम और प्रेमा रावत ने एक-एक विकेट चटकाया। इस मुकाबले में बेथ मूनी (56) और एश्ले गार्डनर (79*) के अलावा लाउरा वोलवार्ड्ट ने छह, दयालन हेमलता ने चार, डिएंड्रा डॉटिन ने 25, सिमरन शेख ने 11 और हरलीन देओल ने नौ* रन बनाए।

रिलेटेड पोस्ट्स