शुभमन गिल-अय्यर नहीं रोहित अक्षर पटेल के खेल से खुश

हिटमैन ने कहा- हमें मध्य में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहिए था
खेलपथ संवाद
नागपुर। भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड पर पहले वनडे में चार विकेट से जीत के साथ सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया और चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियां शुरू कीं। नागपुर में खेले गए इस मैच में अक्षर पटेल ने पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतक जमाया। उनकी इस पारी की बदौलत टीम लक्ष्य के करीब पहुंची। अब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी स्टार ऑलराउंडर की तारीफ की है।
हिटमैन ने कहा- हमें मध्य में एक बाएं हाथ का खिलाड़ी चाहिए था। हम जानते हैं कि इंग्लैंड के कुछ स्पिनर हैं जो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करेंगे और हम चाहते थे कि बाएं हाथ का कोई बल्लेबाज मैदान पर हो। पिछले कुछ साल में हमने देखा है कि अक्षर एक क्रिकेटर के तौर पर कितना बेहतर हुआ है, खासकर अपने बल्ले से और आज हमें यह फिर देखने को मिला। हम उस समय थोड़ा दबाव में थे, हमें एक साझेदारी की जरूरत थी और गिल और अक्षर ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की।
श्रेयस अय्यर के आउट होने के बाद पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने शुभमन गिल का साथ दिया और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 से ज्यादा रनों की विशाल साझेदारी हुई, जिसे आदिल रशीद ने 34वें ओवर में तोड़ा। उन्होंने बाएं हाथ के बल्लेबाज अक्षर पटेल को बोल्ड किया। वह 47 गेंदों में 52 रन बनाकर लौटे। उन्होंने 46 गेंदों में अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया।
मैच में क्या हुआ
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 47.4 ओवर में 248 रन बनाए। जवाब में भारत ने 38.4 ओवर में छह विकेट पर 251 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। वनडे विश्व कप 2023 के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने आठ में से सात वनडे मैच गंवाए हैं। अब टीम इंडिया की नजर दूसरे वनडे में जीत के साथ अजेय बढ़त बनाने पर होगी। यह मुकाबला कटक में नौ फरवरी को खेला जाएगा।
चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारियों पर जोर दे रही भारतीय टीम
मुकाबला समाप्त होने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खामियों को दूर करना चाहती है। इसकी शुरुआत इंग्लैंड पर पहले वनडे में जीत के साथ हो गई है। उन्होंने कहा- कुछ खास नहीं। कुल मिलाकर एक टीम के तौर पर, मैं बस यही चाहता हूं कि हम यह सुनिश्चित करते रहें कि हम यथासंभव सही चीजें करते रहें। ऐसा कुछ खास नहीं है जिसे हम हासिल करने की कोशिश करना चाहते हैं। हम गेंदबाजी, बल्लेबाजी और इस तरह की चीजों के मामले में हर संभव कोशिश करना चाहते हैं। इसलिए हम आज ऐसा करने में काफी हद तक सफल रहे। हालांकि मुझे लगा कि हमें अंत में वे विकेट नहीं गंवाने चाहिए थे। खिलाड़ी गेंदबाजों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ऐसा करते समय ऐसी चीजें हो सकती हैं।
'मैं काफी खुश हूं'
रोहित ने आगे कहा- मैं काफी खुश हूं क्योंकि हम सभी जानते थे कि हम इस प्रारूप में लंबे समय बाद खेल रहे हैं इसलिए हमारे लिए यह महत्वपूर्ण था कि हम जल्द से जल्द फिर से एकजुट हों और समझें कि क्या करना है। यह थोड़ा लंबा प्रारूप है जहां आपके पास खेल में वापसी करने का समय होता है। जब चीजें आपसे थोड़ी दूर जाने लगती हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह दूर होती रहेगी। आपको वापसी करने कोशिश करनी होती है और हमने ठीक यही किया। इसका श्रेय सभी गेंदबाजों को जाता है, सभी ने इस प्रदर्शन में अपना योगदान दिया और हमारे लिए इसे जारी रखना महत्वपूर्ण और जरूरी था।
जीत के बाद क्या बोले शुभमन गिल
इंग्लैंड के खिलाफ इस जीत में शुभमन गिल का भी अहम योगदान रहा। उन्होंने 96 गेंदों में 87 रनों की पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की। उन्होंने 60 गेंदों में अपने करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। मुकाबले के बाद उपकप्तान ने कहा- मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था। नई गेंद के साथ तेज गेंदबाजों के लिए इसमें थोड़ी बहुत संभावना थी। इसलिए विचार प्रक्रिया यह थी कि बहुत अधिक बैकफुट पर नहीं जाएं और कुछ अच्छे क्रिकेट शॉट खेलें।