टीम इंडिया को जीत का अभिषेक, टी-20 में खेली रिकॉर्डतोड़ पारी
सूर्या की पलटन ने इंग्लैंड से 150 रन से जीता पांचवां मुकाबला
खेलपथ संवाद
मुम्बई। भारत ने रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में इंग्लैंड को 150 रन से हराकर 4-1 से सीरीज जीत ली। इस जीत के शिल्पकार हरफनमौला अभिषेक शर्मा रहे। इस वामहस्त बल्लेबाज ने पांचवें मुकाबले में अपनी 135 रनों की टी-20 पारी में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड की पारी को 10.3 ओवर में 97 रन पर समेट दिया। मोहम्मद शमी ने 3, जबकि वरुण चक्रवर्ती, शिवम दुबे और अभिषेक शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 54 गेंदों में 135 रन की आक्रामक पारी खेली। अभिषेक ने टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा।
वह इस प्रारूप में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गये। अभिषेक ने टी20 पारी में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 13 छक्के लगाये। अभिषेक ने भारतीय टीम के कुल स्कोर में आधे से अधिक का योगदान दिया, जिससे भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना सर्वोच्च टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बनाया।