खिलाड़ी मन से खेलें, दम से खेलेंः मोहम्मद कैफ
गैलेंट एलएलसी टेन10 से मिलेगा यूपी के टैलेंट को मौका
खेलपथ संवाद
बरेली। बरेली के इनवर्टिस विलेज में बुधवार को गैलेंट एलएलसी टेन10 क्रिकेट लीग के ट्रायल्स में कड़ाके की ठंड के बीच खिलाड़ियों का जोश हाई दिखा। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने टैलेंट को परखा। ट्रायल में खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन कर टीम में चयन का दावा पेश किया।
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि गैलेंट एलएलसी टेन10 क्रिकेट टूर्नांमेट से बहुत सारे टैलेंट को मौका मिलेगा। यह एक अच्छी लीग बने, इसके लिए हम लोग मेहनत कर रहे हैं। कहा कि यूपी में टैलेंट की कमी नहीं है। इस टूर्नांमेंट से कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा।
मोहम्मद कैफ ने कहा कि यूपी में टेनिस बॉल से बहुत लोग खेलते हैं। लोगों में इसका बड़ा शौक है। हर शहर में टेनिस बॉल से क्रिकेट खेला जाता है। एलएलसी टेन10 पर कहा कि यह अच्छी मुहिम है। जो भी अच्छा प्लेयर होगा, उसको मौका मिलेगा। भविष्य में यह टूर्नांमेंट बहुत अच्छा होने जा रहा है।
क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने कहा कि यूपी में बहुत बड़ी जनसंख्या है। अपार टैलेंट है, सबको मौका नहीं मिल पाता। लेकिन अब टेनिस बॉल टूर्नांमेंट से कई खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। यह लीग यूपी के प्लेयर को मौका देगी। इस लीग का पहला साल है। भविष्य में इस लीग से महिला खिलाड़ियों को भी मौका मिलेगा। क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्रायल में आए खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ियों के लिए दुआएं हैं। बहुत सारा प्यारा है। उन्होंने कहा कि ज्यादा नर्वस न हों। मन से खेलें दम से खेलें। जो हुनर है उसे ट्रायल में दिखाएं।
बता दें कि मोहम्मद कैफ इस लीग के फिटनेस मेंटर हैं। इस लीग में कुल 12 टीमें होंगी, जिनके मेंटर्स के रूप में दिग्गज खिलाड़ी सुरेश रैना, क्रिस गेल, हरभजन सिंह, इरफान पठान और ब्रेट ली लीग से जुड़ चुके हैं। इस लीग के चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा, टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया व उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के अधिकारी खिलाड़ियों का चयन करेंगे।
इस टेनिस बॉल क्रिकेट लीग फैनकोड, अमर उजाला यू-ट्यूब पेज पर 20 करोड़ से ज्यादा दर्शक देखेंगे और इसे फरवरी में लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में खेला जाएगा। यह लीग खिलाड़ियों को बड़ा क्रिकेटर बनने का सुनहरा मौका दे रही है। तो देर किस बात की अभी किसी भी ट्रायल वेन्यू पर पहुंच कर रजिस्टर करें और अपने टैलेंट को आजमाएं। ये लीग अब हर खिलाड़ी के सपनों को पंख देने के लिए तैयार है।
(साभार अमर उजाला)