हेड और स्मिथ ने जड़े शतक, जसप्रीत बुमराह ने लगाया छक्का

तीसरे टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन जारी
खेलपथ संवाद
ब्रिसबेन। शानदार लय में चल रहे ट्रेविस हेड (152) और दिग्गज स्मिथ स्मिथ (101) की शतकीय पारियों के बाद आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाज पनाह मांगते दिख रहे हैं। जसप्रीत बुमराह ने आस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई तथा उसकी पारी 445 रन पर समेट दी।
इससे पहले ट्रेविस हेड और दिग्गज स्मिथ के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी से ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में रविवार को दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 405 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करना जारी रखते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर 5 विकेट लिये। दिन का खेल खत्म होते समय एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
श्रृंखला में अपना पहला मैच खेल रहे आकाश दीप ने भी अच्छी गेंदबाजी की लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। नीतिश कुमार रेड्डी (65 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद सिराज (97 रन पर एक विकेट) को एक विकेट मिला। भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआती सत्र में प्रभावी प्रदर्शन किये लेकिन हेड के क्रीज पर आने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में बिना विकेट गंवाये 27 ओवर में 130 रन जोड़ कर वापसी की।
बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (21) और नाथन मैकस्वीनी (नौ) को चलता किया तो वहीं रेड्डी ने मार्नस लाबुशेन (12) को आउट किया। मैच के अगले तीन दिन बारिश से प्रभावित होने का पूर्वानुमान है। टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने कंगारुओं को तो 445 रन पर समेट दिया लेकिन 48 रन पर भारत के चार दिग्गज बल्लेबाज पवेलिन लौट आए।
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए थे। सोमवार को ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट पर 405 रन से आगे खेलना शुरू किया और 40 रन बनाने में आखिरी के तीन विकेट गंवा दिए। एलेक्स कैरी ने अर्धशतक जमाया। मिचेल स्टार्क को बुमराह ने तो नाथन लियोन को सिराज ने आउट किया। वहीं, आकाश दीप ने कैरी को आउट कर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला विकेट लिया। स्टार्क ने 18 तो लियोन ने दो रन बनाए। कैरी ने 88 गेंद में सात चौके और दो छक्के की मदद से 70 रन की पारी खेली। बुमराह ने छह विकेट झटके। वहीं, सिराज को दो विकेट मिले। आकाश दीप और नीतीश को एक-एक विकेट मिला।
भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं। भारत की पहली पारी की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल पारी की दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए तो तीसरे ओवर में भारत ने शुभमन गिल का विकेट खो दिया। दोनों को स्टार्क ने पवेलियन भेजा। शुभमन एक रन बना सके, जबकि यशस्वी ने चार रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह भी कुछ खास नहीं कर सके और तीन रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें जोश हेजलवुड ने आउट किया।
44 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। 2021 में गाबा में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले ऋषभ पंत नौ रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें कप्तान कमिंस ने विकेटकीपर कैरी के हाथों कैच कराया। इसके बाद राहुल ने एक शानदार चौका लगाया, लेकिन बारिश के कारण फिर से खेल को रोकना पड़ा है। यह आज चौथी बार है जब बारिश की वजह से खेल को रोकना पड़ा है। बारिश की वजह से खेल रुकने तक भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। राहुल का साथ देने कप्तान रोहित शर्मा आए हैं।