सचिन हमेशा मेरी मदद के लिए खड़े रहेः विनोद काम्बली

वह मेरे बचपन के दोस्त और मेरे जिगरी हैं
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
भारतीय क्रिकेट के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक माने जाने वाले विनोद काम्बली ने अपने जीवन के उतार-चढ़ाव पर खुलकर बात की है। हाल ही में सचिन तेंदुलकर के साथ उनके मिलने का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसने एक बार फिर काम्बली की स्थिति को लेकर चर्चाओं को हवा दी। इंटरव्यू में काम्बली ने अपनी मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति, करियर और सचिन तेंदुलकर के साथ अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत की।
विनोद काम्बली और सचिन की दोस्ती बचपन से रही है। दोनों ने रमाकांत आचरेकर से कोचिंग ली और अपने शुरुआती क्रिकेट करियर में शानदार प्रदर्शन किया। काम्बली ने हाल ही में सफाई दी कि 2009 में सचिन के बारे में की गई उनकी टिप्पणी उनकी मानसिक परेशानी के कारण थी। उन्होंने कहा, “मैंने जो कहा था, वह उस समय मेरी मनोदशा का नतीजा था। सचिन हमेशा मेरी मदद के लिए खड़े रहे। 2013 में मेरी दो सर्जरी उन्होंने कराईं। वह मेरे बचपन के दोस्त और मेरे जिगरी हैं।”
विनोद काम्बली ने बताया कि उन्हें यूरिन इंस्पेक्शन की समस्या है, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। पिछले एक महीने से वह इससे जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मेरी पत्नी और बच्चे मेरा सहारा बने हुए हैं। जब मैं गिरा, तो मेरे बेटे ने मुझे उठाया। मेरी पत्नी ने तीन अलग-अलग अस्पतालों में मेरा इलाज कराया और मेरा ख्याल रखा।” काम्बली ने यह भी बताया कि उनकी स्थिति अब धीरे-धीरे सुधर रही है।
हाल ही में पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने विनोद काम्बली की मदद करने की पेशकश की थी, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वह ऐसा तभी करेंगे जब काम्बली रिहैब के लिए तैयार होंगे। काम्बली ने इस पर कहा कि वह रिहैब के लिए तैयार हैं और अपनी जिंदगी को फिर से पटरी पर लाना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैं रिहैब जाना चाहता हूं। मैं किसी से डरता नहीं हूं। मेरा परिवार मेरे साथ है, और मैं वापसी के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
विनोद काम्बली ने अपने बेटे क्रिस्टियानो को लेकर कहा कि वह क्रिकेट खेलना चाहता है। उन्होंने कहा, “मैं भी उसके साथ खेलता हूं और चाहता हूं कि सभी अपने बच्चों को कुछ सिखाएं। प्रेरणा हमेशा माता-पिता से मिलती है।” काम्बली ने इंटरव्यू के अंत में बड़ी बात कहते हुए कहा, “अभी हेल्थ के कारण मेरा खेलना कम हो गया है, लेकिन मैं पूरी तरह फिट होकर वापस आऊंगा। मैं कमबैक करूंगा।”

रिलेटेड पोस्ट्स