इस बार आईपीएल में लखनऊ के दो लाल भी दिखाएंगे कमाल

चमकदार प्रदर्शन से आईपीएल की इन टीमों को भाए
विप्रज निगम और जीशान अंसारी को मिले खरीददार
खेलपथ संवाद
लखनऊ।
दुबई में चल रहे आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में शहर के दो युवा क्रिकेटर विप्रज निगम और जीशान अंसारी फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचने में सफल रहे। 30 लाख की बेस प्राइस वाले विप्रज निगम 50 लाख में दिल्ली कैपिटल्स के और इसी बेस प्राइस वाले जीशान अंसारी 40 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद के हो गए। दोनों ही खिलाड़ी लेग स्पिनर हैं। अपने चमकदार प्रदर्शन से सुर्खियों में रहे हैं।
पिछले साल उत्तर प्रदेश की अंडर-23 टीम में खेलने वाले विप्रज निगम ने सबसे पहले यूपी टी-20 लीग में लखनऊ फाल्कंस की ओर से 12 मैच खेलकर 20 विकेट अपनी झोली में डाले। इस प्रदर्शन के आधार पर विप्रज ने पहले यूपी रणजी टीम और फिर टी-20 में जगह बनाकर अपनी सार्थकता साबित की। 
दूसरी ओर जीशान अंसारी ने यूपी टी-20 लीग में कमाल का प्रदर्शन करते हुए सभी गेंदबाजों को पीछे छोड़ा और मेरठ मावरिक्स को विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई। लीग में उन्होंने 12 मैच खेलकर सर्वाधिक 24 विकेट हासिल किए। लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद जीशान को यूपीसीए की चयन समिति ने नकार दिया। उन्हें न ही यूपी रणजी टीम में जगह मिली और न ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बुलावा आया।
सुल्तानपुर के कुमार कार्तिकेय को राजस्थान रॉयल्स का टिकट
सुल्तानपुर के मूल निवासी कुमार कार्तिकेय अब अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस को छोड़कर राजस्थान रॉयल्स के साथ दिखेंगे। आरआर ने कुमार कार्तिकेय को 30 लाख की प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया है। लेग स्पिनर कार्तिकेय मध्य प्रदेश की ओर से रणजी टीम में खेलते हैं। वर्ष 2021-22 में रणजी ट्रॉफी के मैच में मध्य प्रदेश को पहली बार चैम्पियन बनाने में उनका अहम योगदान रहा है। उनकी प्रतिभा को देखते हुए मुंबई इंडियंस टीम ने उन्हें अपने टीम में रखा था।

रिलेटेड पोस्ट्स