दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गरजा संजू सैमसन का बल्ला
टी20 में लगातार दूसरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने
खेलपथ संवाद
डरबन। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरबन में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शतक जड़ा। सैमसन ने 47 गेंदों पर अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का दूसरा शतक जड़ा। टी20 अंतरराष्ट्रीय में लगातार दो शतक लगाने वाले सैमसन दुनिया के चौथे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। सैमसन ने इससे पहले पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में सैकड़ा जड़ा था।
दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन उसने 90 रन के अंदर अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, सैमसन दूसरे छोर पर टिके रहे और उन्होंने शानदार तथा आक्रामक पारी खेलकर न सिर्फ भारत को संभाला, बल्कि उनके बल्ले से एक और शतकीय पारी देखने को मिली। शतक लगाने के बाद सैमसन ने तेजी से खेलने की कोशिश की जिस कारण वह बाउंड्री पर कैच आउट हो गए। सैमसन 50 गेंदों पर सात चौकों और 10 छक्कों की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए।
सैमसन ने अपनी पारी में 10 छक्के जड़े जो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच किसी टी20 मैच में एक बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्के हैं। उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसोयू और हमवतन सूर्यकुमार को पीछे छोड़ा। सूर्यकुमार और रोसोयू ने भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 मुकाबले में आठ-आठ छक्के लगाए हैं। इतना ही नहीं, यह दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ टी20 में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया सर्वोच्च निजी स्कोर है। सैमसन ने इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2022 में गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में नाबाद 106 रन बनाए थे।
सैमसन ने अपनी इस पारी के दौरान सबसे ज्यादा स्पिनरों को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ 27 गेंदों पर कुल 58 रन जुटाए। यह किसी भारतीय बल्लेबाज का स्पिन के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। टी20 में स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा के नाम जिन्होंने इस साल जिम्बाब्वे के खिलाफ 28 गेंदों का सामना करते हुए 65 रन जुटाए थे। वहीं, सैमसन ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान स्पिनरों के खिलाफ 23 गेंद का सामना किया था और 64 रन बनाए थे।