पीसीबी से क्यों नाराज हुए गैरी कर्स्टन
पाक टीम के कोच पद से दिया इस्तीफा
खेलपथ संवाद
इस्लामाबाद। वनडे और टी20 में पाकिस्तान के पूर्व मुख्य कोच गैरी कर्स्टन ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। अचानक आई इस खबर ने पूरी दुनिया को चौंका कर रख दिया, क्योंकि इसी साल मई में कर्स्टन ने मुख्य कोच का पद संभाला था। अब छह महीने बाद उन्होंने इस्तीफा भी दे दिया है।
कर्स्टन का कार्यकाल तो अच्छा नहीं रहा, लेकिन उनके इस्तीफे की कोई और वजह बताई जा रही है। कर्स्टन जैसे कोच के लिए हर टीम इंतजार करती है, लेकिन ऐसी क्या वजह रही कि उन्हें मजबूरन इस्तीफा देना पड़ा। गुरू गैरी के नाम से मशहूर कर्स्टन की देखरेख में भारत ने 2011 वनडे विश्व कप जीता था।
दरअसल, कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेद होने के बाद पद छोड़ने का फैसला किया। 56 साल के इस पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच मतभेद तब से बढ़ने लगे जब राष्ट्रीय चयन समिति को टीम चुनने की जिम्मेदारी दी गई और उनसे या कप्तान से कोई सलाह नहीं ली गई।
पाकिस्तान के टेस्ट कोच जेसन गिलेस्पी ने यहां तक बताया था कि उनकी भूमिका मैच के एनालिस्ट तक सीमित कर दी गई है और सिर्फ ऐसा करने के लिए उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया था। कर्स्टन ने इस मामले पर सार्वजनिक बयान नहीं दिया है, लेकिन ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट से पता चला है कि वह हाल की घटनाओं से काफी नाराज हैं।
रिजवान को कप्तान बनाते वक्त भी नहीं पूछा गया
यहां तक कि जब मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान का नया सफेद गेंद का कप्तान बनाया गया था, तब भी कर्स्टन से कोई इनपुट नहीं लिया गया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजवान आधिकारिक कप्तान बनाने का एलान भी तब किया गया जब कर्स्टन पाकिस्तान में नहीं थे। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पद छोड़ने का फैसला लाल गेंद के कोच जेसन गिलेस्पी और पीसीबी के साथ मतभेद के कारण हुआ है क्योंकि बोर्ड ने टीम चयन को लेकर कर्स्टन की शक्तियों को वापस ले लिया था।
नई चयन समिति का हो चुका है गठन
चयन अब विशेष रूप से चयन समिति का डोमेन है। कर्स्टन भी सोमवार को बयान जारी कर सकते हैं। पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट हारने के बाद आकिब जावेद, अलीम दार, अजहर अली, असद शफीक और हसन चीमा को चयन समिति में शामिल किया गया था। आकिब के पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के कोच का पद लंबे समय तक संभालने की उम्मीद है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले हुआ एलान
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज पाकिस्तान में भूमिका संभालने से पहले इंडियन प्रीमियर लीग फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे। यह घटनाक्रम पाकिस्तान के चार नवंबर से शुरू होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे से एक सप्ताह पहले हुआ है। टीम पिछले हफ्ते समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी।