न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा- भारत रातोंरात खराब टीम नहीं बन सकता

भारतीय कप्तान रोहित के बचाव में उतरे टॉम लाथम
खेलपथ संवाद
पुणे।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बचाव में उतरे और उन्होंने कहा कि भारत रातोंरात खराब टीम नहीं बन सकता है। न्यूजीलैंड ने शनिवार को पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारत को 113 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी। इसके साथ ही कीवी टीम ने भारतीय धरती पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीती थी। 
न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार से भारत के विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को झटका है। भारतीय टीम भले ही अभी डब्ल्यूटीसी की अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद हैं, लेकिन उसे अब अगले छह में से चार टेस्ट मैच जीतने होंगे। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के बाद अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। 
लाथम ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगा। लाथम ने कहा, जिस तरह यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा और शुभमन गिल आए और उन्होंने बल्लेबाजी की इससे हम दबाव में आ गए थे। हमें पता था कि 10 विकेट चटकाना आसान नहीं होगा। हालांकि, भारतीय टीम को जल्द ही समेटना सही रहा, लेकिन आपको मानना होगा कि भारत एक बेहतरीन टीम है। कुछ मैचों के बाद वह रातोंरात खराब टीम नहीं सकती। उनकी टीम में एक से 15 तक कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं। उम्मीद है कि वे मुंबई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। 
'टॉस का पक्ष में होना अहम रहा'
लाथम ने साथ ही कहा कि पहले दोनों टेस्ट मैच में टॉस का फैसला उनके पक्ष में रहना महत्वपूर्ण रहा। लाथम ने कहा, हमने भारत पर हावी होने की शैली अपनाई। हम उन्हें शुरू में ही झटका देने में सफल रहे। इसके अलावा टॉस का फैसला भी हमारे अनुकूल रहा। इसने वास्तव में हमारे लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हम उनके सामने कड़ी चुनौती पेश करना चाहते थे और शुरू में उन्हें झटका देना चाहते थे जिसमें हम सफल रहे। हमने बल्लेबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया जो वास्तव में महत्वपूर्ण रहा। हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्छा खेल दिखाया। उनका इस तरह का प्रदर्शन देखकर बहुत अच्छा लगा।

रिलेटेड पोस्ट्स