भारतीय महिला टीम सेमीफाइनल में नहीं बना सकी जगह

पाकिस्तान की हार के बाद सभी सम्भावनाओं का हो गया अंत
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली।
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला टीम का सफर टी20 विश्व कप 2024 में समाप्त हो गया है। आठ साल में पहली बार है जब भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी है। भारत की इस टूर्नामेंट में शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी और उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर अपनी उम्मीदें जिंदा रखी थी, लेकिन ग्रुप ए के अपने अंतिम मैच में ऑस्ट्रेलिया से हार गई। 
भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत दर्ज करने के करीब था, लेकिन टीम ने अंत में विकेट गंवाए और उसे नौ रन से हार का सामना करना पड़ा। भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें पूरी तरह पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच पर टिकी थी। पाकिस्तान की जीत भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा सकती थी। ग्रुप ए से ऑस्ट्रेलिया सभी चार मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी, जबकि दूसरे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला था। 
भारत के दो मैचों में दो जीत और दो हार के साथ चार अंक थे और इस मैच से पहले उसका नेट रन रेट न्यूजीलैंड से बेहतर था। अगर न्यूजीलैंड यह मैच हार जाता तो पाकिस्तान और भारत के साथ उसके भी चार अंक होते और दूसरे सेमीफाइनलिस्ट का फैसला नेट रन रेट के आधार पर होता। बेहतर नेट रन रेट होने के कारण भारत अंतिम चार में प्रवेश कर लेता। हालांकि, न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 54 रनों से हराया जिससे उसके चार मैचों में तीन जीत और एक हार के साथ छह अंक हुए और वह अंतिम चार में प्रवेश कर गया। 2016 के बाद पहली बार है जब न्यूजीलैंड की टीम ने टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।  
भारत पिछले तीन सत्रों में लगातार सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रहा है। टीम ने 2020 में फाइनल में भी जगह बनाई थी और वह खिताब जीतने की ओर बढ़ गया था। हालांकि, उस समय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था। भारत इस टूर्नामेंट में अपने खिताबी सूखे को समाप्त करने के इरादे से उतरा था और उम्मीद थी कि हरमनप्रीत की टीम इस बार अपना प्रभाव छोड़ेगी, लेकिन टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा और उसका सफर ग्रुप चरण में ही थम गया। 
पाकिस्तान ने बनाया टी20 विश्व कप का दूसरा न्यूनतम स्कोर
इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में छह विकेट पर 110 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की पूरी टीम 11.4 ओवर में 56 रन पर सिमट गई। यह महिला टी20 विश्व कप में किसी टीम द्वारा बनाया गया दूसरा न्यूनतम स्कोर है। इस टूर्नामेंट में सबसे कम रन बनाने का अनचाहा रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम है जिसने 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 रन बनाए थे।

रिलेटेड पोस्ट्स