आज बांग्लादेश के खिलाफ अभिषेक-संजू करेंगे पारी का आगाज
ग्वालियर के नए क्रीड़ांगन को सूर्या देंगे जीत का तोहफा
सैमसन के पास खुद को साबित करने का होगा मौका
खेलपथ संवाद
ग्वालियर। भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पुष्टि करते हुए बताया है कि बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में अभिषेक शर्मा के साथ संजू सैमसन पारी की शुरुआत करने उतरेंगे। दोनों टीमों के बीच रविवार को ग्वालियर में यह मुकाबला खेला जाएगा। इस फैसले का मतलब है कि भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन को शीर्ष क्रम पर भेजा जाएगा।
सैमसन 2015 में डेब्यू करने के बाद से ही टीम के अंदर-बाहर रहे हैं। सैमसन आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए आक्रामक बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं। सूर्यकुमार यादव का बयान बताता है कि टीम को सैमसन पर भरोसा है, विशेषकर भविष्य में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए यह निर्णय अहम है। सूर्यकुमार यादव ने पहले टी20 मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, संजू सैमसन खेलेंगे और अभिषेक शर्मा के साथ सीरीज में ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर उतरेंगे।
सैमसन ने 30 टी20 में से सिर्फ पांच मैचों में भारत के लिए ओपनिंग की है। उन्होंने 2022 में आयरलैंड के खिलाफ 77 रन बनाए थे। हालांकि, पावरप्ले में उनके पास आक्रमक तरीके से खेलने की क्षमता है। सैमसन की नई भूमिका अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके लिए नया मुकाम ला सकती है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज सैमसन के लिए भारतीय टी20 टीम में अपना दावा मजबूत रखने का एक अच्छा अवसर है।
सैमसन के पास खुद को साबित करने का मौका
ऋषभ पंत को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है और उनकी अनुपस्थिति में सैमसन को पहले विकेटकीपर के तौर पर चुना गया था। सैमसन को मौका देना यह साबित करता है कि टीम प्रबंधन को इस बल्लेबाज पर भरोसा है। अगर सैमसन यह मौका भुनाने में सफल होते हैं तो वह दो साल बाद होने वाले टी20 विश्व कप से पहले टी20 टीम में अपनी जगह पुख्ता कर सकते हैं।