आज पाकिस्तान से दो-दो हाथ करेगी हरमन टोली

विश्व कप में वापसी के लिए अब भारतीय टीम को करना होगा दमदार प्रदर्शन
खेलपथ संवाद
दुबई।
अब से कुछ देर बाद भारत और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच टी-20 विश्व का अहम मुकाबला खेला जाना है। भारतीय महिला टीम के लिए टी20 विश्व कप की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम के लिए टूर्नामेंट में आगे की राह कठिन हो गई है और उसे अब अगले सभी मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। 
हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम को इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए सही संयोजन तलाशना होगा, ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इस मैच के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव करेगी या नहीं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक टी20 में कुल 16 बार भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत का रिकॉर्ड चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ बेहतर रहा है। भारत ने 13 बार पाकिस्तान को मात दी है, जबकि पाकिस्तान टीम को तीन बार भारतीय टीम के खिलाफ सफलता मिली है।
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भारत को टीम संयोजन में सुधार करना होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ अरुंधति रेड्डी के रूप में एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज को शामिल करने के लिए भारत को अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करना पड़ा। इस वजह से हरमनप्रीत को तीसरे, जेमिमा रॉड्रिग्ज को चौथे और ऋचा घोष को पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा, जबकि अमूमन वे इन स्थानों पर बल्लेबाजी नहीं करती हैं।
तीन गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला रहा गलत 
भारत का तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने का फैसला सही साबित नहीं हुआ क्योंकि पिच में नमी नहीं थी और न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से उनका सामना किया। भारत इस कारण अपने तेज गेंदबाजों का पूरा उपयोग नहीं कर पाया जिसका उदाहरण पूजा वस्त्राकर हैं जिन्होंने केवल एक ओवर किया। तीन तेज गेंदबाजों के साथ खेलने के कारण भारत को बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव को बाहर करना पड़ा और मैच के दौरान उनकी काफी कमी खली। अब यह देखना होगा कि टीम अरुंधंति की जगह राधा यादव को मौका देती है या नहीं। 
भारत के बल्लेबाजों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उसकी तरफ से सर्वोच्च स्कोर 15 रन था जो हरमनप्रीत ने बनाया था। भारत हालांकि पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकता जिसका गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। पाकिस्तान के पास अनुभवी निदा डार, कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल जैसे अच्छे गेंदबाज हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 किस प्रकार है...
भारतः शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अरुंधति रेड्डी, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, रोणुका ठाकुर सिंह। 
पाकिस्तानः मुनीबा अली (विकेटकीपर), गुल फिरोजा, सिदरा अमीन, निदा डार, आलिया रियाज, ओमाएमा सोहैल, फातिमा सना (कप्तान), तुबा हसन, नशरा संधू, डियाना बेग, सादिया इकबाल। 

रिलेटेड पोस्ट्स