पाकिस्तान ने गेंदबाजों के दम पर श्रीलंका को चौंकाया

महिला टी-20 विश्व कप में सादिया इकबाल चमकीं
खेलपथ संवाद
शारजाह।
पाकिस्तान ने सादिया इकबाल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप ए मुकाबले में श्रीलंका को 31 रनों से हराया। पाकिस्तान ने इस तरह इस टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 116 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 85 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान को सस्ते में समेटने के बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने पांच विकेट महज 52 रन पर ही गंवा दिए थे। श्रीलंका की बल्लेबाजी इस कदर खराब रही कि सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई अंक तक पहुंच सके। श्रीलंका के लिए निलाक्षी डि सिल्वा ने 25 गेंदों पर 22 रन और सलामी बल्लेबाज विश्मी गुणारत्ने ने 34 गेंदों पर एक चौके के सहारे 20 रन बनाए। श्रीलंका की पारी में सिर्फ तीन चौके लगे। पाकिस्तान की ओर से सादिया ने चार ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट झटके, जबकि कप्तान फातिमा, ओमाएमा सोहेल और नाशरा संधू ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। 
इससे पहले, पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, लेकिन चमारी अटापट्टू और सुगंधिका कुमारी की स्पिन जोड़ी और मध्यम गति की गेंदबाज उदेशिका प्रबोधिनी ने मिलकर नौ विकेट लिए जिससे पाकिस्तान की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में असफल रही। पाकिस्तान की टीम को श्रीलंका के स्पिन आक्रमण के सामने शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा। पाकिस्तान की टीम अगर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंच सकी तो उसका श्रेय फातिमा को जाता है जिन्होंने 20 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से सुगंधिका ने 19 रन देकर तीन विकेट, कप्तान चामरी अटापट्टू 18 रन देकर तीन विकेट और प्रबोधिनी ने 20 रन देकर तीन विकेट लिए।

रिलेटेड पोस्ट्स