10 साल बाद बांग्लादेश को मिली महिला टी20 विश्व कप में जीत

ब्राइस की पारी विफल; बांग्लादेश ने स्कॉटलैंड को हराया
खेलपथ संवाद
शारजाह।
सलामी बल्लेबाज सारा ब्राइस की शानदार पारी भी स्कॉटलैंड को महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत नहीं दिला सकी और उसे करीबी मुकाबले में 16 रन से हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने इस तरह 2014 के बाद पहली बार इस टूर्नामेंट में कोई मुकाबला जीता। शारजाह में खेले गए ग्रुप बी के इस मुकाबले के साथ ही इस वैश्विक टूर्नामेंट का आगाज हो गया है। 
बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन सासकिया होर्ले की अगुआई में स्कॉटलैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन अच्छा रहा और उसने बांग्लादेश को 20 ओवर में सात विकेट पर 119 रन के स्कोर पर रोका। बांग्लादेश के लिए सोभना मोसतारी ने सर्वाधिक 36 रन बनाए, जबकि सासकिया ने दो ओवर में 13 रन देकर तीन विकेट झटके। जवाब में ब्राइस ने 52 गेंदों पर एक चौके की मदद से 49 रनों की पारी खेली, इसके बावजूद स्कॉटलैंड निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना सका।
इससे पहले, बांग्लादेश की बल्लेबाजी खराब रही और कोई भी बल्लेबाज बड़ी साझेदारी नहीं निभा सका। सोभना के अलावा सलामी बल्लेबाज शाथी रानी ने 29 रन बनाए और फिर निचले क्रम की बल्लेबाज फाहिमा खातून ने पांच गेंदों पर 10 रन बनाकर टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। बांग्लादेश की गेंदबाजी अच्छी रही जिसने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी खराब रही और ब्राइस को छोड़कर अन्य कोई बल्लेबाज प्रभावित नहीं कर सका। स्कॉटलैंड के लिए सिर्फ तीन बल्लेबाज ही दहाई अंक का आंकड़ा छू पाए। ब्राइस ने दूसरे छोर से संभाले हुआ था, लेकिन उनका साथ देने के लिए कोई भी क्रीज पर नहीं टिक सका जो स्कॉटलैंड की हार का बड़ा कारण बना।

रिलेटेड पोस्ट्स