अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराया
बल्ले से जेमिमा तो गेंदबाजी में पूजा वस्त्राकर चमकीं
खेलपथ संवाद
दुबई। भारतीय महिला टीम ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की और वेस्टइंडीज को अभ्यास मुकाबले में 20 रनों से हराया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्ज के अर्धशतक की मदद से 20 ओवर में आठ विकेट पर 141 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज की टीम चिनेले हेनरी के नाबाद 59 रनों की पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 121 रन ही बना सकी।
भारत के लिए जेमिमा के बाद गेंदबाजी में पूजा वस्त्राकर ने प्रभावित किया जिन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला। लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 13 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, चिनेले और शेरमाने कैंपबेल ने कुछ हद तक वेस्टइंडीज की पारी को संभाला। चिनेले ने अर्धशतक भी जड़ा, लेकिन टीम को मैच नहीं जीता सकीं।
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 23 रन पर तीन विकेट गंवा दिए। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान हिले मैथ्यूज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट झटके। शेफाली वर्मा (7), स्मृति मंधाना (14) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (1) विफल रहीं और भारत का शीर्ष क्रम अभ्यास मैच में प्रभावित नहीं कर सका। हालांकि, जेमिमा ने 40 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली और भारत को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में सफल रहीं। जेमिमा की पारी के बाद वस्त्राकर की अगुआई में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से टीम जीत दर्ज करने में सफल रही।