बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित

मयंक नया चेहरा, ऋतुराज-ईशान किशन को मौका नहीं
खेलपथ संवाद
मुम्बई।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का एलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव की अगुआई में भारत छह अक्टूबर से बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को आराम दिया गया है, जबकि जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल अभिषेक शर्मा को मौका दिया गया है।
भारत और बांग्लादेश के बीच फिलहाल दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में खेला जा रहा है। इसके बाद भारतीय टीम ग्वालियर जाएगी जहां पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमों के बीच शेष दो मुकाबले नौ और 12 अक्तूबर को क्रमशः नई दिल्ली और हैदराबाद में होंगे। 
सूर्यकुमार की वापसी, कुछ खिलाड़ियों को मिला आराम
भारतीय टीम इस सीरीज में सूर्यकुमार यादव की अगुआई में उतरेगी जिन्होंने जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ भी टीम की कमान संभाली थी। सूर्यकुमार चोट के कारण कुछ समय से बाहर चल रहे हैं और उन्होंने दलीप ट्रॉफी से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की थी। सूर्यकुमार हालांकि, अब एक बार फिर राष्ट्रीय टीम की जर्सी में उतरने के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल जैसे नियमित रूप से खेलने वाले कुछ खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। दरअसल, भारत को इस सत्र में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है जिस कारण बोर्ड इन खिलाड़ियों पर दबाव नहीं बढ़ाना चाहता है। 
केएल राहुल को नहीं मिला मौका
विकेटकीपर के तौर पर चयनकर्ताओं ने संजू सैमसन और जितेश शर्मा को शामिल किया है, जबकि टेस्ट सीरीज के लिए चुने गए केएल राहुल को टी20 में फिर मौका नहीं मिला है। राहुल टेस्ट सीरीज में भी पूर्णकालिक बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे हैं और अब उन्हें टी20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली है। वहीं, काउंटी चैंपियनशिप में प्रभावित करने के बाद भी युजवेंद्र चहल को नजरअंदाज किया गया है। 
मयंक यादव पहली बार टीम में, वरुण की वापसी
आईपीएल 2024 में अपनी गति से सभी को प्रभावित करने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को भारतीय टीम में शामिल होने का मौका मिल गया है, जबकि स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की टीम में वापसी हुई है। वरुण ने भारत के लिए आखिरी बार टी20 विश्व कप 2021 में मुकाबला खेला था। मयंक ने लखनऊ सुपरजाएंट्स का प्रतिनिधित्व करते हुए आईपीएल में चार मैचों में सात विकेट झटके थे और इस दौरान उनकी इकॉनोमी 6.98 की रही थी। दूसरी तरफ, वरुण की तीन साल बाद टीम में वापसी सुनिश्चित हुई है। वरुण ने लगातार दो आईपीएल सीजन में प्रभावित किया था। उन्होंने 2023 सीजन में 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे, जबकि 2024 में 15 मैचों में 21 विकेट झटके थे।
ईशान को करना होगा इंतजार
भारतीय टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे ईशान किशन की वापसी का इंतजार बढ़ गया है और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए मौका नहीं दिया गया है। ईशान ने हाल ही में दलीप ट्रॉफी में दमदार प्रदर्शन किया था। ईशान को घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से हाथ धोना पड़ा था और वह टीम से भी बाहर कर दिए गए थे। हालांकि, ईशान ने घरेलू क्रिकेट में शिरकत की और अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें इस सीरीज के लिए मौका नहीं दिया। वहीं, 15 सदस्यीय टीम में ऋतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल नहीं है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी करने वाले गायकवाड़ भी लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है...
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

रिलेटेड पोस्ट्स