इस साल शुभमन गिल ने 13 टेस्ट पारियों में जड़े तीन शतक
इंग्लैंड के खिलाफ दो तो बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में जड़ा तीसरा शतक
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का बल्ला टेस्ट प्रारूप में जमकर बोला है। गिल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो तीनों प्रारूप में भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित होते हैं। गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी पारी में शतक जड़ा था और ऋषभ पंत के साथ मिलकर महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई थी। गिल इस साल टेस्ट में काफी अच्छी फॉर्म में रहे हैं और इंग्लैंड के बाद बांग्लादेश के खिलाफ भी उनका बल्ला जमकर दहाड़ा है।
गिल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार पारी खेल टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। पहली पारी में खाता नहीं खोल पाने वाले शुभमन ने 161 गेंद में शतक जड़ा। इस साल टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो गिल ने कुल सात टेस्ट मैच खेले हैं और सात पारियों में 56.09 के औसत से 617 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और दो अर्धशतक निकले हैं, जबकि तीन बार शुभमन खाता खोले बिना आउट हुए हैं।
शुभमन का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले दलीप ट्रॉफी में खामोश रहा था, लेकिन इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में वह महत्वपूर्ण साबित हुए थे। शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ 104 और 110 रनों की पारी खेली थी। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने नाबाद 119 रन बनाए जो इस साल टेस्ट में उनका सर्वोच्च निजी स्कोर है। शुभमन ने 2020 में टेस्ट में डेब्यू किया था, लेकिन यह साल इस प्रारूप में उनके लिए सबसे ज्यादा अच्छा रहा है। अपने करियर में टेस्ट में शुभमन ने इस साल सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, जबकि उनके बल्ले से सर्वाधिक बार शतक और अर्धशतक निकले हैं।
शुभमन 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शुभमन ने इस मामले में श्रीलंका के कुसल मेंडिस को पीछे छोड़ा। शुभमन ने पिछले साल से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 46.2 के औसत से रन बनाए हैं। शुभमन 2023 से अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3094 रन बना चुके हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक निकले हैं। श्रीलंका के मेंडिस ने 2023 से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 36.1 के औसत से 2851 रन बनाए हैं।
गिल का दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए शानदार रहा है रिकॉर्ड
गिल का भारत की दूसरी पारी में शानदार रिकॉर्ड रहा है। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए उनकी पिछली चार पारियां- 104, 91, 52* और 119* रन की रही हैं। यानी उन्होंने 366 रन बनाए हैं। हालांकि, पहली पारी में उनका रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है।