क्रिकेट,
कानपुर टेस्ट में एक विकेट लेते ही रविन्द्र जड़ेजा बना लेंगे बड़ा रिकॉर्ड
खेलपथ संवाद
कानपुर। भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितम्बर (शुक्रवार) से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जड़ेजा एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। बता दें कि, भारत ने रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ 280 रनों से शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। अब टीम इंडिया की नजर दूसरे टेस्ट पर है।
भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा कानपुर टेस्ट में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। एक विकेट लेते ही वह टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे। इसी के साथ वह कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जहीर खान, रविचंद्रन अश्विन और इशांत शर्मा के बाद ऐसा करने वाले सातवें गेंदबाज बन जाएंगे। चेपॉक टेस्ट में बाएं हाथ के गेंदबाज ने कुल पांच विकेट चटकाए थे। अब वह खास उपलब्धि से सिर्फ एक विकेट दूर हैं।
35 वर्षीय ऑलराउंडर की नजर एक अन्य रिकॉर्ड पर है। आगामी मैच में एक विकेट लेते ही उनके नाम 300 टेस्ट विकेट तो दर्ज होंगे ही, इसके अलावा वह इस प्रारूप में 300 विकेट और 3000 रन पूरे करने वाले 11वें खिलाड़ी बन जाएंगे। वहीं, ऐसा करने वाले वह भारत के तीसरे खिलाड़ी होंगे। जडेजा से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव (434 विकेट और 5248 रन) और दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (522 विकेट और 3422 रन) यह कारनामा कर चुके हैं।
टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
खिलाड़ी मैच विकेट
अनिल कुंबले 132 619
रविचंद्रन अश्विन 101 522*
कपिल देव 131 434
हरभजन सिंह 103 417
इशांत शर्मा 105 311
जहीर खान 92 311
रवींद्र जडेजा 73 299*
टेस्ट क्रिकेट में 300+ विकेट और 3000+ रन लेने वाले खिलाड़ी
खिलाड़ी मैच रन विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) 167 3622 604
शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) 145 3154 708
कपिल देव (भारत) 131 5248 434
डेनियल विटोरी (न्यूजीलैंड) 113 4531 362
चामिंडा वास (श्रीलंका) 111 3089 355
शॉन पोलॉक (द. अफ्रीका) 108 3781 421
इयान बॉथम (इंग्लैंड) 102 5200 383
रविचंद्रन अश्विन (भारत) 101 3422 522
इमरान खान (पाकिस्तान) 88 3807 362
रिचर्ड हेडली (न्यूजीलैंड) 86 3124 431
रवींद्र जडेजा (भारत) 73 3122 299*