जसप्रीत बुमराह हर प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजः स्टीव स्मिथ
टेस्ट में 10000 रन का आंकड़ा पार करने के करीब है आस्ट्रेलियाई दिग्गज
खेलपथ संवाद
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच साल के अंत में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। इससे पहले ही कंगारू टीम के स्टार बल्लेबाज और पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर सराहना की है। स्मिथ ने बुमराह को सभी प्रारूप का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज बताया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवम्बर से पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच से सीरीज की शुरुआत होगी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया से पिछली दो टेस्ट सीरीज जीती हैं। भारत को अगर इस टीम के खिलाफ जीत की हैट्रिक लगानी है तो जसप्रीत बुमराह का योगदान काफी अहम रहेगा। बुमराह पर ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन करने की जिम्मेदारी होगी। बुमराह ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था और मेहमान टीम की पहली पारी जल्द समेटने में अहम भूमिका निभाई थी।
स्मिथ ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, बुमराह शानदार गेंदबाज हैं। मैं उनका सामना नई गेंद, थोड़ी पुरानी गेंद या पुरानी गेंद से करूं, उनके नाम सभी तरह से बल्लेबाज को परेशान करने की प्रतिभा है। बुमराह सभी तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। उनके खिलाफ खेलना हमेशा से ही चुनौतीपूर्ण होता है।
ऑस्ट्रेलिया का यह 35 वर्षीय बल्लेबाज पिछली कुछ सीरीज से ओपनिंग करता आया है और माना जा रहा है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी स्मिथ इस स्थान पर बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे। डेविड वॉर्नर के संन्यास लेने के बाद से बाद ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग जोड़ी को लेकर चर्चा चल रही है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज हैं और उन्होंने कंगारू टीम के लिए 109 टेस्ट खेले हैं। स्मिथ के नाम लाल गेंद के इस प्रारूप में फिलहाल 9685 रन हैं और उनकी नजरें भारत के खिलाफ टेस्ट में 10000 रन का आंकड़ा पूरा करने पर टिकी होंगी।
भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अपना प्रभाव छोड़ा है। वह अब तक 37 मैचों में 164 विकेट ले चुके हैं। भारत को कई मैच जिताने में बुमराह का अहम योगदान रहा था। उन्होंने इस साल जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप में भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।