ऋषभ पंत के बाद शुभमन गिल ने भी जड़ा सैकड़ा

चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ चमकी भारतीय बल्लेबाजी
खेलपथ संवाद
चेन्नई।
भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई में जारी दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ऋषभ पंत और शुभमन गिल की चमकदार बल्लेबाजी देखने को मिली। इन दोनों ही बल्लेबाजों ने शानदार सैकड़े लगाकर बांग्लादेशी गेंदबाजों की हेकड़ी निकाल दी। भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 376 रन बनाए थे। वहीं, बांग्लादेश की पहली पारी 149 रन पर सिमट गई थी। फिलहाल भारत की दूसरी पारी जारी है। टीम इंडिया अपनी बढ़त को 500 के पार कर चुकी है।
भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चेन्नई टेस्ट का तीसरा दिन अभी तक भारत के नाम रहा है। शुभमन गिल और ऋषभ पंत की जोड़ी ने पहले सेशन में बिना कोई विकेट खोए 124 रन जोड़े। पंत ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए शानदार शतक जड़ा। वह 109 रन बनाकर आउट हुए। उनके पीछे-पीछे शुभमन गिल भी अपना पांचवां टेस्ट शतक जड़ने में कामयाब रहे। बता दें, टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन के शतक और रविंद्र जडेजा व यशस्वी जायसवाल की फिफ्टी के दम पर 376 रन बोर्ड पर लगाए। इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में 149 रनों पर ही सिमट गया। भारत को पहली पारी के बाद 227 रनों की बढ़त मिली थी।

रिलेटेड पोस्ट्स