बांग्लादेश ने पाकिस्तान को दी करारी शिकस्त

दूसरा टेस्ट छह विकेट से जीता, लिटन रहे हीरो
खेलपथ संवाद
रावलपिंडी।
बांग्लादेश ने लगातार दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को छह विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ कर दिया। पहला टेस्ट बांग्लादेश ने 10 विकेट से अपने नाम किया था। दोनों मुकाबले रावलपिंडी में खेले गए। पहले टेस्ट में हार के बाद पाकिस्तान टीम की खूब आलोचना हुई थी। अब दूसरा टेस्ट हारने पर पाकिस्तान टीम और खिलाड़ियों पर खतरा मंडराने लगा है।
बांग्लादेश ने पिछला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान पर इस प्रारूप में पहली जीत हासिल की थी। अब बांग्लादेश ने न सिर्फ पहली बार पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया है, बल्कि पहली बार सूपड़ा साफ भी कर दिया है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी में 274 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 262 रन पर समाप्त हुई थी। इस तरह पाकिस्तान ने पहली पारी के आधार पर दूसरी पारी में 12 रन की बढ़त हासिल की थी। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी में 172 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने 185 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। लिटन दास इस मैच के हीरो रहे। उन्होंने पहली पारी में 26 रन पर छह विकेट गंवा चुकी बांग्लादेशी टीम को मेहदी हसन मिराज के साथ मिलकर संभाला था और 138 रन बनाए थे। 
बांग्लादेश ने चौथी बार किसी टीम का क्लीन स्वीप किया
बांग्लादेश की टीम साल 2000 से टेस्ट खेल रही है। तब से लेकर अब तक उसने सिर्फ चार बार दो या इससे ज्यादा मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में किसी टीम का सूपड़ा साफ किया है। पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश की टीम 2009 (2-0) और 2018/19 (2-0) में वेस्टइंडीज का और 2014/15 में जिम्बाब्वे (3-0) का सूपड़ा साफ कर चुकी है। इसके अलावा बांग्लादेश ने 2022/23 में आयरलैंड, 2019/20 में जिम्बाब्वे और 2021 में भी जिम्बाब्वे को एकमात्र टेस्ट की सीरीज में हराया था। 
17वीं बार पाकिस्तान का टेस्ट में सूपड़ा साफ
यह टेस्ट में 17वीं बार है जब पाकिस्तान को दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ का सामना करना पड़ा है। वहीं, अपने घर में पाकिस्तान को दूसरी बार दो या इससे ज्यादा टेस्ट मैचों की सीरीज में सूपड़ा साफ का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2022/23 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को उसके घर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था। शान मसूद की टीम को अब बांग्लादेश के खिलाफ शर्मिंदगी झेलनी पड़ी है।
पाकिस्तान की पहली पारी
पाकिस्तान की पहली पारी 274 रन पर सिमट गई थी। असद शफीक खाता नहीं खोल सके थे। वहीं, सैम अयूब ने 58 रन, कप्तान शान मसूद ने 57 रन, बाबर आजम ने 31 रन, सऊद शकील ने 16 रन, मोहम्मद रिजवान ने 29 रन, आगा सलमान ने 54 रन और खुर्रम शहजाद ने 12 रन बनाए थे। वहीं, मोहम्मद अली ने दो रन और अबरार अहमद ने नौ रन बनाए थे। बांग्लादेश की ओर से मेहदी हसन मिराज ने पांच विकेट और तस्कीन अहमद ने तीन विकेट लिए थे। इसके अलावा नाहिद राणा और शाकिब अल हसन को एक-एक विकेट मिला था।
बांग्लादेश की पहली पारी
बांग्लादेश की पहली पारी 262 रन पर समाप्त हुई थी। टीम ने 26 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे। शदमान इस्लाम 10 रन, जाकिर हसन एक रन, कप्तान शांतो चार रन, मोमिनुल हक एक रन, मुशफिकुर रहीम तीन रन और शाकिब अल हसन दो रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने सातवें विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को खुर्रम शहजाद ने तोड़ा। उन्होंने मिराज को आउट किया। मिराज ने 124 गेंद पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 78 रन की पारी खेली। वहीं, तस्कीन अहमद एक रन बनाकर पवेलियन लौटे। लिटन ने टेस्ट करियर का तीसरा शतक लगाया और 228 गेंद में 13 चौके और चार छक्के की मदद से 138 रन की पारी खेली। हसन महमूद 13 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से खुर्रम शहजाद ने छह विकेट लिए। वहीं, मीर हमजा और आगा सलमान को दो-दो विकेट मिले। पाकिस्तान को दूसरी पारी में 12 रन की बढ़त मिली।
पाकिस्तान की दूसरी पारी
पाकिस्तान की दूसरी पारी 172 रन पर सिमट गई थी। आगा सलमान ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए, जबकि रिजवान ने 43 रन की पारी खेली थी। असद शफीक तीन रन, सैम अयूब 20 रन, कप्तान मसूद 28 रन, बाबर आजम 11 रन, शकील दो रन, अबरार दो रन और मीर हमजा चार रन बनाकर आउट हुए थे। खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली खाता भी नहीं खोल सके थे। बांग्लादेश की ओर से हसन महमूद ने पांच विकेट लिए, जबकि नाहिद राणा को चार विकेट मिले। इस तरह पाकिस्तान ने 184 रन की बढ़त हासिल की।
बांग्लादेश की दूसरी पारी
बांग्लादेश ने 185 रन के लक्ष्य को चार विकेट गंवाकर हासिल कर लिया। जाकिर हसन और शदमान ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। जाकिर 40 रन और शदमान 24 रन बनाकर आउट हुए। फिर कप्तान शांतो ने 38 रन की पारी खेली। मोमिनुल हक 34 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुशफिकुर रहीम और शाकिब अल हसन ने बिना कोई विकेट गिरने दिए बांग्लादेश को जीत दिला दी। रहीम 22 रन और शाकिब 21 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से हमजा, शहजाद, अबरार और सलमान को एक-एक विकेट मिला। 

रिलेटेड पोस्ट्स